सवाई माधोपुर. जिले के छोटे से एंडा गांव की बेटी नरेशी मीणा ने हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में 50 लाख रुपए जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. नरेशी ब्रेन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित है. इसके बावजूद मजबूत जज्बे के कारण उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में नरेशी मीणा ने बताया कि एसआई के एग्जाम के दौरान उनका मेडिकल हुआ और उन्हें पता चला कि उनके ब्रेन ट्यूमर बीमारी है, जिससे वह सदमे में आ गई. उसकी मां छोटी देवी और पिता राजमल ने उन्हें हौसला दिया. उसके इलाज के लिए मां ने अपने गहने तक बेच दिए. इस बीच गंगापुर सिटी के योगेश ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में 25 लाख रुपए जीते थे, जिससे उसका भी हौसला बढ़ा. नरेशी ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से अपना जनरल नॉलेज बढ़ाया. साल 2020 में नरेशी मीणा महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त हुई और उसके बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा. 'कौन बनेगा करोड़पति' की डेट आरएएस एग्जाम के पास थी, ऐसे में उसने एग्जाम छोड़ दिया और 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें : केबीसी 16 का पहला कंटेस्टेंट 'महाभारत' से जुड़े इस सवाल का नहीं दे सका जवाब, आप जानते हैं उत्तर? - KBC 16
नरेशी मीणा ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल था. 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर बैठने के बाद बड़े कठिन सवालों का जवाब देते हुए नरेशी ने 50 लाख रुपए जीते. जीत के बाद नरेशी मीणा प्रदेश में रातों रात छा गई. जीत के बाद सवाई माधोपुर लौटने पर नरेशी का फूल माला और बैंड बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. नरेशी ने बताया कि 50 लाख रुपए जीतने के बाद अब वह अपनी मां के गहने दोबारा से बनवाएगी जो उसके इलाज के समय मां ने बेच दिए थे और अपने पिता के लिए भी एक खूबसूरत तोहफा देगी. नरेशी ने कहा कि वह सवाई माधोपुर के बजरिया में किराए से रहती है तो अब वह इन पैसे से सवाई माधोपुर में ही मकान खरीदने का भी मन बना रही है.