ETV Bharat / state

छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने पर महिला की हत्या, पति और बच्चे के सामने मारी गोली - Murder In Nalanda

Woman Shot Dead In Nalanda: नालंदा में बैखौफ बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पुराने केस को वापस नहीं लेने पर पति और बच्चे के सामने उसे गोली मारी गई है. वहीं, पति को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Murder In Nalanda
नालंदा में महिला की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 20, 2024, 8:41 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में महिला की हत्या कर दी गई. इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र लोहंडा गांव के पास का है. जहां रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधने के बाद मायके से ससुराल लौटने के बाद महिला को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला की गोली मारकर हत्या: वहीं, किसी तरह बच्चे को लेकर महिला का पति वहां से भागने में सफल रही लेकिन वह भी बुरी तरह से घायल हो गया. घर पहुंचकर उसने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल पति को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

केस वापस लेने का था दबाव: मृतका की पहचान मखदुमपुर गांव निवासी शिव कुमार की 35 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. उसे तीन गोली मारी गई है. घटना के संबंध में पति शिव कुमार यादव ने बताया कि राखी बांधकर लोहंडा से घर के लिए परिवार के साथ निकला था, तभी पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घेरकर मारपीट की. जब हमलोगों ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने मेरी पत्नी को गोली मार दी.

"राखी बांधने के बाद मेरी पत्नी मायके से मेरे घर जा रही था. मैं और मेरे बच्चे भी साथ में थे. रास्ते में बदमाशों ने घेरकर मेरी पत्नी को गोली मार दी. 3 साल पहले मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी की गई थी. जिस मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया था. अभी कुछ दिन पहले आरोपी जेल से छूटकर बाहर आया तो केस वापस लेने का दवाब बना रहा था. जब वह इसका विरोध किया तो हत्या कर दिया."- शिव कुमार यादव, मृतक के पति

क्या बोले थाना प्रभारी?: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 से 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस संबंध में करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि ''पहले के विवाद में हत्या की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.''

ये भी पढे़ं:

राजगीर में पर्यटक की गोली मारकर हत्या, देख लीजिए नीतीश बाबू आपके नालंदा में क्या हो रहा है? - Tourist shot dead in Nalanda

नालंदा में मर्डर, घर से बुलाकर छात्र को मार डाला, रात में दोस्तों के साथ गया था - Nalanda Murder

नालंदा: बिहार के नालंदा में महिला की हत्या कर दी गई. इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र लोहंडा गांव के पास का है. जहां रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधने के बाद मायके से ससुराल लौटने के बाद महिला को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला की गोली मारकर हत्या: वहीं, किसी तरह बच्चे को लेकर महिला का पति वहां से भागने में सफल रही लेकिन वह भी बुरी तरह से घायल हो गया. घर पहुंचकर उसने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल पति को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

केस वापस लेने का था दबाव: मृतका की पहचान मखदुमपुर गांव निवासी शिव कुमार की 35 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. उसे तीन गोली मारी गई है. घटना के संबंध में पति शिव कुमार यादव ने बताया कि राखी बांधकर लोहंडा से घर के लिए परिवार के साथ निकला था, तभी पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घेरकर मारपीट की. जब हमलोगों ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने मेरी पत्नी को गोली मार दी.

"राखी बांधने के बाद मेरी पत्नी मायके से मेरे घर जा रही था. मैं और मेरे बच्चे भी साथ में थे. रास्ते में बदमाशों ने घेरकर मेरी पत्नी को गोली मार दी. 3 साल पहले मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी की गई थी. जिस मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया था. अभी कुछ दिन पहले आरोपी जेल से छूटकर बाहर आया तो केस वापस लेने का दवाब बना रहा था. जब वह इसका विरोध किया तो हत्या कर दिया."- शिव कुमार यादव, मृतक के पति

क्या बोले थाना प्रभारी?: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 से 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस संबंध में करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि ''पहले के विवाद में हत्या की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से छानबीन कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.''

ये भी पढे़ं:

राजगीर में पर्यटक की गोली मारकर हत्या, देख लीजिए नीतीश बाबू आपके नालंदा में क्या हो रहा है? - Tourist shot dead in Nalanda

नालंदा में मर्डर, घर से बुलाकर छात्र को मार डाला, रात में दोस्तों के साथ गया था - Nalanda Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.