ETV Bharat / state

'मैं उसे यूपी लेकर जाऊंगी, बिहार में रहने नहीं दूंगी', नालंदा में पति को लेकर दो महिलाओं के बीच बवाल - nalanda High voltage drama - NALANDA HIGH VOLTAGE DRAMA

Two Women Fight For Husband: बिहार के नालंदा में उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ जब एक व्यक्ति पर दो महिलाओं ने अपना-अपना दावा ठोक दिया. उत्तरप्रदेश और बिहार की रहने वाली दोनों महिलाएं उसे अपना पति बता रही हैं. दोनों पत्नी सीधे थाना पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. जानें पूरा मामला.

नालंदा में पति को लेकर हंगामा
नालंदा में पति को लेकर हंगामा (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 3:54 PM IST

नालंदा में पति को लेकर दो पत्नियों का हंगामा (Video Credit: ETV Bharat)

नालंदा: जिले के परवलपुर थाना में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब दो महिला एक पति और 2 बच्चों पर अपना हक जताते हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगी. महिला थानाध्यक्ष पप्पू कुमार से पति और बच्चों को साथ रखने की गुहार लगाने लगी. दोनों पत्नियां पति पर अपना अपना अधिकार जमा रही थी. इसको लेकर खूब हंगामा भी हुआ.

नालंदा में पति को लेकर हंगामा: बता दें कि परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी प्रमिला देवी 4 बच्चों और पति उमेश पाल के साथ 1 साल से रह रही थी. गुरुवार को अचानक एक महिला उषा देवी जो यूपी के एटा की रहने वाली उसके घर पहुंच गई. प्रमिला देवी के पति उमेश पाल को अपना पति और उसके दो बच्चों को अपना बच्चा बताते हुए उन्हें ले जाने की कोशिश करने लगी.

"मैं एटा की हूं. मेरे बच्चों ने फोन करके बताया कि उसके पापा और सौतेली मां दोनों को टॉर्चर कर रहे हैं. मैं दोनों को लेने आई हूं. मनमुटाव हो गया था उसके बाद पंचायत हुई तो मेरे पति (उमेश पाल) मुझे छोड़कर चले गए. मैंने मुकदमा भी किया था. मेरे पति ने अपनी भाभी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. मेरा पति और मेरा बच्चा मुझे वापस चाहिए. उसे मैं किसी भी हाल में बिहार में रहने नहीं दूंगी."- उषा देवी, उमेश पाल की पहली पत्नी

उमेश पाल की पहली पत्नी यूपी की उषा देवी
उमेश पाल की पहली पत्नी यूपी की उषा देवी (Photo Credit: ETV Bharat)

यूपी की महिला ने ठोका दावा: इस दौरान उमेश पाल की दोनों पत्नियों के बीच घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सभी को थाना ले आई, जहां यूपी के एटा की रहने वाली उषा देवी ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पति और दो बच्चों को मई निवासी प्रमिला देवी बहला फुसला कर अपने साथ ले आई है.

"वो मेरा पति है. पहले पति को मैंने छोड़ दिया. पांच साल पहले प्रमिला अपने पति को छोड़कर चली गई थी. अपने दोनों बच्चों को भी छोड़ गई थी. उसके बाद उमेश ने कहा कि दो बच्चे तुम्हारे हैं और दो मेरे, शादी कर लो चारों को खिलाएंगे. नंदोसी से मैंने शादी की है और डेढ़ साल से साथ हैं. आज आकर बच्चों और पति को वापस ले जाना चाहती है. पांच साल से कहां थी? मैं उनको वापस क्यों दूं?"- प्रमिला देवी, उमेश पाल की दूसरी पत्नी

उमेश पाल की दूसरी पत्नी प्रमिला देवी
उमेश पाल की दूसरी पत्नी प्रमिला देवी (Photo Credit: ETV Bharat)

थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा: उधर प्रमिला देवी का दावा है कि वह उमेश पाल से शादी की है और अब वो उसी के साथ रहेगी. थाना में मामले को समझने और हाई वोल्टेज ड्रामा को सुलझाना में घंटों लग गए. यह समझने वाली एक बात और है कि प्रमिला देवी भी पहले से शादीशुदा है और इसके भी 2 बच्चे हैं. इसका पहला पति कोई और नहीं उषा देवी का भाई ही है, जिसे छोड़कर अपने पति की बहन उषा देवी के पति उमेश पाल से उसने शादी कर ली है.

"उषा मेरी पहली पत्नी थी. पंचायत हुआ उसमें वो मुझे छोड़कर दूसरे लड़के के साथ चली गई. बच्चों को छोड़कर चली गई थी. मैंने प्रमिला से शादी की है वो मेरी सरहज भी थी. मैं उसी के साथ रहना चाहता हूं."- उमेश पाल

उमेश पाल
उमेश पाल (Photo Credit: ETV Bharat)

बच्चों ने अपनी मां के साथ जाने की जतायी इच्छा: वहीं प्रमिला का कहना है कि अब वह उमेश के साथ रहना चाहती है. काफी देर तक थाना में ड्रामा चला और किसी को जब कुछ समझ नहीं आया तो दोनों बच्चों से पूछा गया कि वो किसके साथ रहना चाहते हैं. दोनों ने अपनी असली मां उषा देवी के साथ रहने की बात कही. पुलिस ने एक बॉन्ड पेपर बनवाया और बच्चों को मां के सुपुर्द कर दिया.

पति ने दूसरी पत्नी को चूना: पति से भी पूछा गया कि वो पहली पत्नी के साथ जाना चाहता है या दूसरी के साथ रहेगा. इस पर पति ने दूसरी पत्नी प्रमिला देवी के साथ रहने की बात कही. पुलिस ने उसे भी उसके इच्छा के अनुसार भेज दिया गया है.

"दोनों बालिग और समझदार हैं. बांड पेपर पर आपसी सहमति के बाद पहली पत्नी उषा देवी को उसके दोनों बच्चों के उसके साथ भेज दिया गया. इसके बाद दोनों वापस चली गई. पति और दूसरी पत्नी एक साथ रहने के लिए चले गए."- पप्पू सिंह,परबलपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- मियां बीवी राजी तो क्या करेगा... गया में 70 साल का दूल्हा और 25 की दुल्हन की शादी - gaya unique wedding

नालंदा में पति को लेकर दो पत्नियों का हंगामा (Video Credit: ETV Bharat)

नालंदा: जिले के परवलपुर थाना में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब दो महिला एक पति और 2 बच्चों पर अपना हक जताते हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगी. महिला थानाध्यक्ष पप्पू कुमार से पति और बच्चों को साथ रखने की गुहार लगाने लगी. दोनों पत्नियां पति पर अपना अपना अधिकार जमा रही थी. इसको लेकर खूब हंगामा भी हुआ.

नालंदा में पति को लेकर हंगामा: बता दें कि परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी प्रमिला देवी 4 बच्चों और पति उमेश पाल के साथ 1 साल से रह रही थी. गुरुवार को अचानक एक महिला उषा देवी जो यूपी के एटा की रहने वाली उसके घर पहुंच गई. प्रमिला देवी के पति उमेश पाल को अपना पति और उसके दो बच्चों को अपना बच्चा बताते हुए उन्हें ले जाने की कोशिश करने लगी.

"मैं एटा की हूं. मेरे बच्चों ने फोन करके बताया कि उसके पापा और सौतेली मां दोनों को टॉर्चर कर रहे हैं. मैं दोनों को लेने आई हूं. मनमुटाव हो गया था उसके बाद पंचायत हुई तो मेरे पति (उमेश पाल) मुझे छोड़कर चले गए. मैंने मुकदमा भी किया था. मेरे पति ने अपनी भाभी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. मेरा पति और मेरा बच्चा मुझे वापस चाहिए. उसे मैं किसी भी हाल में बिहार में रहने नहीं दूंगी."- उषा देवी, उमेश पाल की पहली पत्नी

उमेश पाल की पहली पत्नी यूपी की उषा देवी
उमेश पाल की पहली पत्नी यूपी की उषा देवी (Photo Credit: ETV Bharat)

यूपी की महिला ने ठोका दावा: इस दौरान उमेश पाल की दोनों पत्नियों के बीच घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सभी को थाना ले आई, जहां यूपी के एटा की रहने वाली उषा देवी ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पति और दो बच्चों को मई निवासी प्रमिला देवी बहला फुसला कर अपने साथ ले आई है.

"वो मेरा पति है. पहले पति को मैंने छोड़ दिया. पांच साल पहले प्रमिला अपने पति को छोड़कर चली गई थी. अपने दोनों बच्चों को भी छोड़ गई थी. उसके बाद उमेश ने कहा कि दो बच्चे तुम्हारे हैं और दो मेरे, शादी कर लो चारों को खिलाएंगे. नंदोसी से मैंने शादी की है और डेढ़ साल से साथ हैं. आज आकर बच्चों और पति को वापस ले जाना चाहती है. पांच साल से कहां थी? मैं उनको वापस क्यों दूं?"- प्रमिला देवी, उमेश पाल की दूसरी पत्नी

उमेश पाल की दूसरी पत्नी प्रमिला देवी
उमेश पाल की दूसरी पत्नी प्रमिला देवी (Photo Credit: ETV Bharat)

थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा: उधर प्रमिला देवी का दावा है कि वह उमेश पाल से शादी की है और अब वो उसी के साथ रहेगी. थाना में मामले को समझने और हाई वोल्टेज ड्रामा को सुलझाना में घंटों लग गए. यह समझने वाली एक बात और है कि प्रमिला देवी भी पहले से शादीशुदा है और इसके भी 2 बच्चे हैं. इसका पहला पति कोई और नहीं उषा देवी का भाई ही है, जिसे छोड़कर अपने पति की बहन उषा देवी के पति उमेश पाल से उसने शादी कर ली है.

"उषा मेरी पहली पत्नी थी. पंचायत हुआ उसमें वो मुझे छोड़कर दूसरे लड़के के साथ चली गई. बच्चों को छोड़कर चली गई थी. मैंने प्रमिला से शादी की है वो मेरी सरहज भी थी. मैं उसी के साथ रहना चाहता हूं."- उमेश पाल

उमेश पाल
उमेश पाल (Photo Credit: ETV Bharat)

बच्चों ने अपनी मां के साथ जाने की जतायी इच्छा: वहीं प्रमिला का कहना है कि अब वह उमेश के साथ रहना चाहती है. काफी देर तक थाना में ड्रामा चला और किसी को जब कुछ समझ नहीं आया तो दोनों बच्चों से पूछा गया कि वो किसके साथ रहना चाहते हैं. दोनों ने अपनी असली मां उषा देवी के साथ रहने की बात कही. पुलिस ने एक बॉन्ड पेपर बनवाया और बच्चों को मां के सुपुर्द कर दिया.

पति ने दूसरी पत्नी को चूना: पति से भी पूछा गया कि वो पहली पत्नी के साथ जाना चाहता है या दूसरी के साथ रहेगा. इस पर पति ने दूसरी पत्नी प्रमिला देवी के साथ रहने की बात कही. पुलिस ने उसे भी उसके इच्छा के अनुसार भेज दिया गया है.

"दोनों बालिग और समझदार हैं. बांड पेपर पर आपसी सहमति के बाद पहली पत्नी उषा देवी को उसके दोनों बच्चों के उसके साथ भेज दिया गया. इसके बाद दोनों वापस चली गई. पति और दूसरी पत्नी एक साथ रहने के लिए चले गए."- पप्पू सिंह,परबलपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- मियां बीवी राजी तो क्या करेगा... गया में 70 साल का दूल्हा और 25 की दुल्हन की शादी - gaya unique wedding

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.