नालंदाः चाउमिन खाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते-देखते मारपीट में बदल गया. फिर क्या था ? दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नालंदा जिले के बिहार थाने के सकुनत कला की है.
ड्रग्स पैडलर्स के दो गुटों में झड़पः घटना के संबंध में बताया जाता है कि ड्रग्स पैडलर्स के दो गुट खाने को लेकर भिड़ गये और आपस में मारपीट की. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है.
कैंप कर रही है पुलिसः मारपीट और पथराव की खबर मिलने के बाद सदर डीएसपी, BDO, के अलावा कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. वहीं मारपीट में जख्मी पवन कुमार के भाई शुभम कुमार ने बताया कि "बिहारशरीफ स्टेशन पर रात को सभी लोग एक साथ चाउमिन खाया और पानी पीने को लेकर विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद कुछ लोगों ने घर पर आकर हमला किया."
सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश नाकामः बताया जाता है कि इस मारपीट में दूसरे पक्ष का मो. अहसान शामिल है. वहीं इस विवाद को असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप देने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऐसी हर कोशिश को नाकाम कर दिया.
"मामले की जांच चल रही है.आपसी विवाद में दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है. सभी आपस में दोस्त हैं. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राम शंकर सिंह, थानाध्यक्ष, बिहार. नालंदा
ये भी पढ़ेंःनालंदा में चुनाव से पहले गरजी बंदूक, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या - Murder In Nalanda