ETV Bharat / state

मरीज देखकर घर लौट रहे डॉक्टर की हत्या, बदमाशों ने ईंट-पत्थर से कूचकर शव को जंगल में फेंका - Nalanda Doctor murder

Doctor Murdered In nalanda: नालंदा में ग्रामीण डॉक्टर की हत्या कर दी गई. मरीज को देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने ईंट-पत्थर से कूचकर शव को जंगल में फेंक दिया. घटना अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में हत्या
नालंदा में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 2:21 PM IST

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में हत्या, लूट और छिनतई की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बुधवार की देर शाम अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव का है. जहां लापता आरएमपी डॉक्टर की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बुधवार को ही वो अपनी फरियाद लेकर थाना गए लेकिन उनकी शिकायत नहीं सुनी गई और सुबह आने की बात कहकर भगा दिया गया.

नालंदा में आरएमपी डॉक्टर की हत्या: चुलहारी गांव में आरएमपी डॉक्टर की हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मृतक पहचान 24 वर्षीय सुमन गिरि के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस पर आरोप है कि अगर समय रहते उनकी शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद सुमन गिरि की हत्या नहीं होती.

शिकायत सुनने के बजाय थाने से भगाया: मृतक के भाई ने कहा कि रात में जब भाई घर नहीं पहुंचा तो उसी वक्ट गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचा. लेकिन मामले को सुनने के बदले मौजूद पुलिस पदाधिकारी गाली-गलौज करने लगे और सुबह आने की बात कहकर भगा दिया. जब वो लोग लौट रहे थे तो रास्ते में उसके भाई की बाइक दिखी. आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ी में उसका शव पड़ा हुआ था.

नवादा में ग्रामीण चिकित्सक सुमन गिरि की हत्या
नवादा में ग्रामीण चिकित्सक सुमन गिरि की हत्या (ETV Bharat)

"युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मौके पर पहुंच सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है. हत्याकांड का खुलासा भी जल्द हो जाएगा." -शशि कुमार, थानाध्यक्ष, अस्थावां

ग्रामीणों में आक्रोश: मृतक के भाई ने बताया देर शाम भाई पड़ोस के गांव महानंदपुर से मरीज को देखकर घर लौट रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों को आशंका है कि गांव के रास्ते में बदमाश अपहरण या लूटपाट की नीयत से मारपीट की गयी होगी. बदमाश अपनी पहचान छुपाने के लिए उसकी हत्या कर शव को गांव के चूलिहारी मोड़ पर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. हत्या के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें

बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मांगा बकाया पैसा, गुस्से में आकर देवर ने भाभी को मार दी गोली - Murder In Nalanda

नालंदा में दो महिलाओं की हत्या : 20 लाख दहेज नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या, घरेलू विवाद में हत्या कर गंगा में बहाया शव - Murder in Nalanda

बिहार में खौफनाक वारदात! 2 महीने पहले हुई थी शादी, टुकड़ों में पत्नी को काटकर फेंका, शव को गलाने के लिए नमक छिड़का - Murder in Nalanda

नालंदा में चुनाव से पहले गरजी बंदूक, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या - Murder In Nalanda

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में हत्या, लूट और छिनतई की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बुधवार की देर शाम अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव का है. जहां लापता आरएमपी डॉक्टर की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बुधवार को ही वो अपनी फरियाद लेकर थाना गए लेकिन उनकी शिकायत नहीं सुनी गई और सुबह आने की बात कहकर भगा दिया गया.

नालंदा में आरएमपी डॉक्टर की हत्या: चुलहारी गांव में आरएमपी डॉक्टर की हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मृतक पहचान 24 वर्षीय सुमन गिरि के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस पर आरोप है कि अगर समय रहते उनकी शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद सुमन गिरि की हत्या नहीं होती.

शिकायत सुनने के बजाय थाने से भगाया: मृतक के भाई ने कहा कि रात में जब भाई घर नहीं पहुंचा तो उसी वक्ट गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचा. लेकिन मामले को सुनने के बदले मौजूद पुलिस पदाधिकारी गाली-गलौज करने लगे और सुबह आने की बात कहकर भगा दिया. जब वो लोग लौट रहे थे तो रास्ते में उसके भाई की बाइक दिखी. आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ी में उसका शव पड़ा हुआ था.

नवादा में ग्रामीण चिकित्सक सुमन गिरि की हत्या
नवादा में ग्रामीण चिकित्सक सुमन गिरि की हत्या (ETV Bharat)

"युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस मौके पर पहुंच सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है. हत्याकांड का खुलासा भी जल्द हो जाएगा." -शशि कुमार, थानाध्यक्ष, अस्थावां

ग्रामीणों में आक्रोश: मृतक के भाई ने बताया देर शाम भाई पड़ोस के गांव महानंदपुर से मरीज को देखकर घर लौट रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों को आशंका है कि गांव के रास्ते में बदमाश अपहरण या लूटपाट की नीयत से मारपीट की गयी होगी. बदमाश अपनी पहचान छुपाने के लिए उसकी हत्या कर शव को गांव के चूलिहारी मोड़ पर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. हत्या के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें

बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मांगा बकाया पैसा, गुस्से में आकर देवर ने भाभी को मार दी गोली - Murder In Nalanda

नालंदा में दो महिलाओं की हत्या : 20 लाख दहेज नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या, घरेलू विवाद में हत्या कर गंगा में बहाया शव - Murder in Nalanda

बिहार में खौफनाक वारदात! 2 महीने पहले हुई थी शादी, टुकड़ों में पत्नी को काटकर फेंका, शव को गलाने के लिए नमक छिड़का - Murder in Nalanda

नालंदा में चुनाव से पहले गरजी बंदूक, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या - Murder In Nalanda

Last Updated : Aug 1, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.