ETV Bharat / state

Watch Video: नागपंचमी के मौके पर जरूर देखें यह दुर्लभ दृश्य, घर में लौट आएगी खुशियां - Nagpanchami 2024

NAG NAGIN LOVING VIDEO: नाग नागिन का प्रेमालाप देखना शुभ माना जाता है. इसके कई मायने हैं. खासकर नागपंचमी के मौके पर ऐसा देखने को मिल जाए तो लोग खुद को भाग्यशाली समझते हैं. ऐसा ही वीडियो बिहार में देखने को मिला है जिसे लोग खूब देख रहे हैं. देखें वीडियो.

गोपालगंज में नाग नागिन का अठखेलियां करते वीडियो वायरल
गोपालगंज में नाग नागिन का अठखेलियां करते वीडियो वायरल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 9:15 AM IST

गोपालगंज में अठखेलियां करते नाग नागिन (ETV Bharat)

गोपालगंजः शुक्रवार को नागपंचमी 2024 मनाया जा रहा है. इस दिन नाग-नागिन की पूजा की जाती है. इस मौके पर अगर नाग नागिन एक साथ देखने के लिए मिल जाए तो यह काफी शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार लोगों के बिगड़े काम बन जाते हैं. घरों में सुख-समृद्धि और बिगड़े हुए रिश्ते में प्यार आता है. इसलिए इस मौके पर ऐसा दृश्य जरूर देखना चाहिए.

नाग नागिन का वीडियोः गोपालगंज से एक नाग नागिन जोड़ा का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जिले के कुचायकोट प्रखंड के चमारपट्टी गांव की बताई जा रही है. फिलहाल नाग-नागिन के अठखेलियां का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. नागपंचमी के मौके पर दिखे ये नाग नागिन का जोड़ा को लोग काफी शुभ मान रहे हैं.

अठखेलियां करते नाग नागिन
अठखेलियां करते नाग नागिन (ETV Bharat)

खुशहाली का प्रतीक है यह दृश्यः गुरुवार को करीब दो मिनट तक दो विशाल सांप आपस में आलिंगन करते दिखे. मान्यता के अनुसार सांपों का मिलन देखने वाले इंसान काफी भाग्यशाली होते हैं. नाग नागिन एक साथ देखना खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. अगर इस जोड़ा को देखते हैं तो घर में खुशहाली आती है. ऐसा भी माना जाता है कि जब जब नाग-नागिन का मिलन होता है तो बारिश अच्छी होती है. इस तरह का नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है.

लाल कपड़ा अहमः मान्यता के अनुसार अगर नाग नागिन एक साथ जोट खेल रहे हो तो उसपर लाल कपड़ा रख दिया जाता है. उस लाल कपड़ें को घर में रखना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इससे घर में बिगड़े रिश्ते में प्यार आता है.

अठखेलियां करते नाग नागिन
अठखेलियां करते नाग नागिन (ETV Bharat)

नागपंचमी क्या है? नागपंचमी का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन लोग नाग नागिन की पूजा करते हैं. नाग नागिन को दूध, धान का लावा और कहटल का पका हुआ फल चढाया जाता है. मान्यता है नागपंचमी की पूजा करने से दोष, ग्रह सब दूर हो जाता है. भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ेंः

गोपालगंज में अठखेलियां करते नाग नागिन (ETV Bharat)

गोपालगंजः शुक्रवार को नागपंचमी 2024 मनाया जा रहा है. इस दिन नाग-नागिन की पूजा की जाती है. इस मौके पर अगर नाग नागिन एक साथ देखने के लिए मिल जाए तो यह काफी शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार लोगों के बिगड़े काम बन जाते हैं. घरों में सुख-समृद्धि और बिगड़े हुए रिश्ते में प्यार आता है. इसलिए इस मौके पर ऐसा दृश्य जरूर देखना चाहिए.

नाग नागिन का वीडियोः गोपालगंज से एक नाग नागिन जोड़ा का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जिले के कुचायकोट प्रखंड के चमारपट्टी गांव की बताई जा रही है. फिलहाल नाग-नागिन के अठखेलियां का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. नागपंचमी के मौके पर दिखे ये नाग नागिन का जोड़ा को लोग काफी शुभ मान रहे हैं.

अठखेलियां करते नाग नागिन
अठखेलियां करते नाग नागिन (ETV Bharat)

खुशहाली का प्रतीक है यह दृश्यः गुरुवार को करीब दो मिनट तक दो विशाल सांप आपस में आलिंगन करते दिखे. मान्यता के अनुसार सांपों का मिलन देखने वाले इंसान काफी भाग्यशाली होते हैं. नाग नागिन एक साथ देखना खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. अगर इस जोड़ा को देखते हैं तो घर में खुशहाली आती है. ऐसा भी माना जाता है कि जब जब नाग-नागिन का मिलन होता है तो बारिश अच्छी होती है. इस तरह का नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है.

लाल कपड़ा अहमः मान्यता के अनुसार अगर नाग नागिन एक साथ जोट खेल रहे हो तो उसपर लाल कपड़ा रख दिया जाता है. उस लाल कपड़ें को घर में रखना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इससे घर में बिगड़े रिश्ते में प्यार आता है.

अठखेलियां करते नाग नागिन
अठखेलियां करते नाग नागिन (ETV Bharat)

नागपंचमी क्या है? नागपंचमी का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन लोग नाग नागिन की पूजा करते हैं. नाग नागिन को दूध, धान का लावा और कहटल का पका हुआ फल चढाया जाता है. मान्यता है नागपंचमी की पूजा करने से दोष, ग्रह सब दूर हो जाता है. भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.