ETV Bharat / state

हरदोई जेल में आजम के बेटे अब्दुल्ला से मिले नगीना सांसद चंद्रशेखर; बोले- भाई को कुछ हुआ तो योगी सरकार की ईंट से ईंट बजा दूंगा

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बोले, आजम परिवार से मेरे सियासी नहीं पारिवारिक रिश्ते, इनकी लड़ाई हम सड़क से संसद तक लड़ेंगे.

Etv Bharat
हरदोई में अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते चंद्रशेखर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 7:10 PM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात करने के लिए सोमवार को नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पहुंचे. यहां एक घंटा 17 मिनट की मुलाकात में उन्होंने अब्दुल्ला के हाल-चाल जाने और उनकी जान की सलामती की प्रार्थना करने की बात कही.

मुलाकात के बाद मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि मैं सोचता था कि अब्दुल्ला जेल में होंगे तो परेशान होंगे पर जिस ताजगी के साथ मुलाकात हुई, उससे लगता है वो बहादुर आदमी हैं और बहादुरी से लड़ रहे हैं. मैंने उनके मुकदमे को पढ़ा है. हम उनकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे, इनको अकेले नहीं छोड़ेंगे. आजम परिवार से हमारा सियासी नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है.

हरदोई में अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते चंद्रशेखर. (Video Credit; ETV Bharat)

चंद्रशेखर ने कहा कि हमें दुख है कि सत्ता में बैठे लोग उनका दमन कर रहे हैं. तमाम लोग इसका तमाशा देख रहे हैं. यह भी इतिहास में लिखा जाएगा. जब सरकार बदलेगी तो फर्जी मुकदमे कराने वालों पर सरकार विशेष ध्यान रखेगी. मुझे एक खतरा और है लेकिन, मेरे छोटे भाई (अब्दुल्ला आजम) ने मुझे नहीं कहा. जिस तरह पिछली घटनाएं हुई हैं, मैं उनकी जान की सलामती की प्रार्थना करता हूं.

मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आपका वैचारिक विरोध हो सकता है, राजनीतिक विरोध हो सकता हैं लेकिन, मैं चेतावनी देता हूं कि अगर इस तरीके का कोई षड्यंत्र करने की साजिश रची गई तो हम और हमारे पार्टी कार्यकर्ता सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.

ये भी पढ़ेंः आजम खान की पत्नी और बेटे से मिले अखिलेश यादव, बोले- हमारी सरकार आई तो खत्म होंगे झूठे मुकदमे

हरदोई: यूपी के हरदोई जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात करने के लिए सोमवार को नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पहुंचे. यहां एक घंटा 17 मिनट की मुलाकात में उन्होंने अब्दुल्ला के हाल-चाल जाने और उनकी जान की सलामती की प्रार्थना करने की बात कही.

मुलाकात के बाद मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि मैं सोचता था कि अब्दुल्ला जेल में होंगे तो परेशान होंगे पर जिस ताजगी के साथ मुलाकात हुई, उससे लगता है वो बहादुर आदमी हैं और बहादुरी से लड़ रहे हैं. मैंने उनके मुकदमे को पढ़ा है. हम उनकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे, इनको अकेले नहीं छोड़ेंगे. आजम परिवार से हमारा सियासी नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है.

हरदोई में अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते चंद्रशेखर. (Video Credit; ETV Bharat)

चंद्रशेखर ने कहा कि हमें दुख है कि सत्ता में बैठे लोग उनका दमन कर रहे हैं. तमाम लोग इसका तमाशा देख रहे हैं. यह भी इतिहास में लिखा जाएगा. जब सरकार बदलेगी तो फर्जी मुकदमे कराने वालों पर सरकार विशेष ध्यान रखेगी. मुझे एक खतरा और है लेकिन, मेरे छोटे भाई (अब्दुल्ला आजम) ने मुझे नहीं कहा. जिस तरह पिछली घटनाएं हुई हैं, मैं उनकी जान की सलामती की प्रार्थना करता हूं.

मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आपका वैचारिक विरोध हो सकता है, राजनीतिक विरोध हो सकता हैं लेकिन, मैं चेतावनी देता हूं कि अगर इस तरीके का कोई षड्यंत्र करने की साजिश रची गई तो हम और हमारे पार्टी कार्यकर्ता सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.

ये भी पढ़ेंः आजम खान की पत्नी और बेटे से मिले अखिलेश यादव, बोले- हमारी सरकार आई तो खत्म होंगे झूठे मुकदमे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.