दमोह: सोमवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में 13वें ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करने लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसके लिए आवश्यक इंतजाम भी किए जा रहे हैं. 22 जुलाई सोमवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है. यह महीना भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए विशेष रूप से शुभ माना गया है. ऐसे में दमोह के बांदकपुर धाम में विराजमान भगवान जागेश्वर नाथ को 13 ज्योतिर्लिंग के रूप में वेदों में मान्यता दी गई है. ये स्वयंभू शिवलिंग बुंदेलखंड सहित समूचे प्रदेश और देश में अपना विशिष्ट स्थान रखता है.
जिला प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा
भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. सावन के महीने में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करते हैं. जबकि सोमवार के दिन यह संख्या करीब 1 लाख तक पहुंच जाती है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और वह सरलता से दर्शन कर सकें, इसके लिए बांदकपुर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों के साथ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर तथा पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बांदकपुर का दौरा किया. उन्होंने जागेश्वर नाथ के दर्शन कर अधिकारियों और मंदिर कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मंदिर कमेटी के प्रमुख पंकज हर्ष श्रीवास्तव एवं प्रबंधक कृपाल पाठक ने व्यवस्थाओं एवं आगम-निगम द्वार के बारे में जानकारी दी. कलेक्टर ने पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया एवं श्रद्धालुओं के रुकने, उनके, स्नान तथा वाहन पार्किंग के लिए स्थल निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए.
ALSO READ: श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन भादो के लिए भस्मारती दर्शन व्यवस्था में चेंज, नया नियम जान लें आ रहा शिव भक्ति का महीना, जानें कब से हो रही सावन की शुरूआत, कितने होंगे सोमवार |
भगवान राम ने किया था यहां भोलेनाथ का पूजन
कहा जाता है कि भगवान राम जब माता की सीता की खोज करते हुए दंडकारण्य की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने यहीं पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की थी. जगतगुरु शंकराचार्य ने भी अपने टीका में बांदकपुर धाम का उल्लेख किया है. कलेक्टर कोचर ने मीडिया को बताया कि भगवान जागेश्वर नाथ को 13वें ज्योतिर्लिंग के रूप में जाना जाता है. 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. इस दिन सोमवती अमावस्या भी है. इसलिए 1 से 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसके लिए पूरी सुरक्षा, साफ सफाई की व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रित करने, आने-जाने के लिए द्वार, मेडिकल की व्यवस्था, ट्रैफिक पार्किंग सहित सभी निर्देश दिए गए हैं.