ETV Bharat / state

पति का दर्द- 'पत्नी को पढ़ाया, BMP में नौकरी लगते ही मुझे पहचान नहीं रही, SSP साहब कुछ कीजिए'

गया में एक बेचारा पति का दर्द सामने आया है. उसका कहना है कि नौकरी मिलते ही पत्नी ने साथ छोड़ दिया. आगे पढ़ें खबर

MY WIFE LEFT ME
परेशान पति (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2024, 8:19 PM IST

गया : बिहार के गया में बीएमपी में नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को आंखें तरेरनी शुरू कर दी. वह अपने पति को पहचानने से इनकार कर रही है. न मिल रही है, न बात कर रही, मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. अब बेबस पति ने इस मामले को लेकर गया एसएसपी आशीष भारती के कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया है. कहा है, कि मुझे मेरी पत्नी से मिला दीजिए.

नौकरी लगते ही पलटी पत्नी : कहा जा रहा है कि, गया में बीएमपी की नौकरी लगते ही पत्नी ने पलटी मार दी. इसे लेकर पति एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आवेदन दिया. कहा कि मैं गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर का रहने वाला हूं. मेरी पत्नी झारखंड के चतरा जिले की रहने वाली है. जिसके साथ साल 2017 में शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. मेहनत मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया. नौकरी मिलते ही मुझे भूल गई.

''मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है, मिल नहीं रही है. फोन को भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. साढ़े छह साल के बच्चे को लेकर भी चली गई है. इसके कारण मैं काफी परेशान हूं. चाहता हूं कि पुलिस अधिकारी पत्नी से मिला दें.''- पति का आवेदन

'चाहता हूं कि आप पत्नी से मिला दें' : एसएसपी को दिये आवेदन में पति ने कहा है कि वह चाहता है कि पुलिस के अधिकारी यानि गया के एसएसपी उसे पत्नी से मिला दें. ताकि उसकी जिंदगी फिर से पूर्व की तरह चलनी शुरू हो जाए. फिलहाल इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा उचित जांच का आश्वासन दिया गया है. वहीं शेरघाटी थाना में भी शिकायत की है.

''बीएमपी की नौकरी नहीं लगी थी तब मैं उसे पढ़ाने के लिए काफी मेहनत मजदूरी करता था. पैसे इक्कठे करता था, ताकि उसकी पढ़ाई चले और नौकरी लग जाए. अब वह मुझसे नहीं मिल रही है, बात नहीं कर रही है. बेटे को भी लेकर चली गई है.''- पति का आवेदन

'पति से तंग आ चुकी हूं' : वहीं, इस संबंध में बीएमपी में तैनात पत्नी का कहना है कि वह अपने पति से तंग आ गई है. वह उससे दूर रहना चाहती है. उसके पति उससे एटीएम कार्ड छीन लेते थे और पैसे निकाल लेते थे. दहेज के लिए भी हमें टॉर्चर किया जा रहा था.

''हमने विभाग में पहले भी लिखित शिकायत देकर पूरे मामले से अवगत करा दिया है. अब मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं.''-पत्नी (बीएमपी में कार्यरत महिला)

ये भी पढ़ें :-

ब्वायफ्रेंड के लिए पत्नी ने पति की छोटी बहन से करा दी शादी, जब प्यार में मिला धोखा तो कहा- रिटर्न करो

बेचारा पति... पत्नी ने रखी ऐसी मांग कि किडनी बेचने निकल पड़ा

गया : बिहार के गया में बीएमपी में नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को आंखें तरेरनी शुरू कर दी. वह अपने पति को पहचानने से इनकार कर रही है. न मिल रही है, न बात कर रही, मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. अब बेबस पति ने इस मामले को लेकर गया एसएसपी आशीष भारती के कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया है. कहा है, कि मुझे मेरी पत्नी से मिला दीजिए.

नौकरी लगते ही पलटी पत्नी : कहा जा रहा है कि, गया में बीएमपी की नौकरी लगते ही पत्नी ने पलटी मार दी. इसे लेकर पति एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आवेदन दिया. कहा कि मैं गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर का रहने वाला हूं. मेरी पत्नी झारखंड के चतरा जिले की रहने वाली है. जिसके साथ साल 2017 में शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. मेहनत मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया. नौकरी मिलते ही मुझे भूल गई.

''मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है, मिल नहीं रही है. फोन को भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. साढ़े छह साल के बच्चे को लेकर भी चली गई है. इसके कारण मैं काफी परेशान हूं. चाहता हूं कि पुलिस अधिकारी पत्नी से मिला दें.''- पति का आवेदन

'चाहता हूं कि आप पत्नी से मिला दें' : एसएसपी को दिये आवेदन में पति ने कहा है कि वह चाहता है कि पुलिस के अधिकारी यानि गया के एसएसपी उसे पत्नी से मिला दें. ताकि उसकी जिंदगी फिर से पूर्व की तरह चलनी शुरू हो जाए. फिलहाल इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा उचित जांच का आश्वासन दिया गया है. वहीं शेरघाटी थाना में भी शिकायत की है.

''बीएमपी की नौकरी नहीं लगी थी तब मैं उसे पढ़ाने के लिए काफी मेहनत मजदूरी करता था. पैसे इक्कठे करता था, ताकि उसकी पढ़ाई चले और नौकरी लग जाए. अब वह मुझसे नहीं मिल रही है, बात नहीं कर रही है. बेटे को भी लेकर चली गई है.''- पति का आवेदन

'पति से तंग आ चुकी हूं' : वहीं, इस संबंध में बीएमपी में तैनात पत्नी का कहना है कि वह अपने पति से तंग आ गई है. वह उससे दूर रहना चाहती है. उसके पति उससे एटीएम कार्ड छीन लेते थे और पैसे निकाल लेते थे. दहेज के लिए भी हमें टॉर्चर किया जा रहा था.

''हमने विभाग में पहले भी लिखित शिकायत देकर पूरे मामले से अवगत करा दिया है. अब मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं.''-पत्नी (बीएमपी में कार्यरत महिला)

ये भी पढ़ें :-

ब्वायफ्रेंड के लिए पत्नी ने पति की छोटी बहन से करा दी शादी, जब प्यार में मिला धोखा तो कहा- रिटर्न करो

बेचारा पति... पत्नी ने रखी ऐसी मांग कि किडनी बेचने निकल पड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.