ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में यूट्यूबर की हत्या! पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने कहा- 'वे लोग धमकी दे रहे थे..' - Murder In Muzaffarpur - MURDER IN MUZAFFARPUR

Murder Of Youtuber In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक यूट्यूबर के शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने शव देखकर हत्या की आशंका जताई है. वहीं, परिजनों का कहना है कि गांव के ही कुछ लड़कों ने उसकी हत्या की है. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Murder Of Youtuber In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में यूट्यूबर की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 30, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 1:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दिया है. शव की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के तुर्की थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

अज्ञात नंबर से कॉल आने पर निकला था : दरअसल, सोमवार रात जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन निवासी स्वर्गीय उमेश लाल भगत के 21 वर्षीय पुत्र गौरव खाना खा कर सोने चला गया था. इस बीच रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया, जिसके बाद वो अपनी मां इंदल देवी को यह बोल कर निकला कि थोड़ी देर में आता हूं. लेकिन जब काफी देर तक वह घर नही लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी और उन्होंने गौरव की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन गौरव का कुछ पता नहीं चला.

गाछी से मिला शव : वहीं, मंगलवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने गाछी में गौरव के शव को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गौरव के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन शव देखते ही टूट गए और रोने लगे. इस बीच किसी ने मामले की जानकारी तुर्की थाना की पुलिस को दी.

गांव के लोगों ने दी थी धमकी : सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा. उसके बाद FSL की टीम को बुलाया गया. FSL की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की और मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने मौके से गौरव का मोबाइल, गमछा समेत कई सामान जब्त किया. गौरव की मां इंदल देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग गौरव को धमकी दे रहे थे कि उसकी हत्या कर देंगे. जिसको लेकर घर वालों ने कोर्ट में शिकायत भी किया था. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

"मेरा बेटा मीडिया का काम करता था. कल रात उसको किसी का फोन आया, जिसके बाद वो घर से निकला था. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. आज सुबह हमे गांव वालों से जानकारी मिली की उसका शव मिला है. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी." - मृतक के परिजन

FSL की टीम को बुलाया गया: वहीं, पूरे मामले पर तुर्की थाना प्रभारी कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि ''एक युवक का शव मिला है. प्रथम दृष्टया से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. FSL की टीम को बुलाया गया है, जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

इसे भी पढ़े- घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, आरा में बड़ी वारदात, सूर्य मंदिर के पास मिला शव - Arrah Murder

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दिया है. शव की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के तुर्की थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

अज्ञात नंबर से कॉल आने पर निकला था : दरअसल, सोमवार रात जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन निवासी स्वर्गीय उमेश लाल भगत के 21 वर्षीय पुत्र गौरव खाना खा कर सोने चला गया था. इस बीच रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया, जिसके बाद वो अपनी मां इंदल देवी को यह बोल कर निकला कि थोड़ी देर में आता हूं. लेकिन जब काफी देर तक वह घर नही लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी और उन्होंने गौरव की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन गौरव का कुछ पता नहीं चला.

गाछी से मिला शव : वहीं, मंगलवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने गाछी में गौरव के शव को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गौरव के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन शव देखते ही टूट गए और रोने लगे. इस बीच किसी ने मामले की जानकारी तुर्की थाना की पुलिस को दी.

गांव के लोगों ने दी थी धमकी : सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा. उसके बाद FSL की टीम को बुलाया गया. FSL की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की और मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने मौके से गौरव का मोबाइल, गमछा समेत कई सामान जब्त किया. गौरव की मां इंदल देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग गौरव को धमकी दे रहे थे कि उसकी हत्या कर देंगे. जिसको लेकर घर वालों ने कोर्ट में शिकायत भी किया था. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

"मेरा बेटा मीडिया का काम करता था. कल रात उसको किसी का फोन आया, जिसके बाद वो घर से निकला था. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. आज सुबह हमे गांव वालों से जानकारी मिली की उसका शव मिला है. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी." - मृतक के परिजन

FSL की टीम को बुलाया गया: वहीं, पूरे मामले पर तुर्की थाना प्रभारी कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि ''एक युवक का शव मिला है. प्रथम दृष्टया से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. FSL की टीम को बुलाया गया है, जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

इसे भी पढ़े- घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, आरा में बड़ी वारदात, सूर्य मंदिर के पास मिला शव - Arrah Murder

Last Updated : Jul 30, 2024, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.