मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. दरअसल प्रशासन की कार्यशैली से नाराज बाढ़ पीड़त सड़क पर उतर आए और टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया. लाठी-डंडों से लैस बाढ़ पीड़ितों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मेन रोड जाम कर दिया. घटना की खबर पाकर हालात को काबू करने गयी पुलिसवालों से भी बाढ़ पीड़ित भिड़ गये. लोगों ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं.
जान बचाकर भागी पुलिसः पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाने इलाके का है. बाढ़ पीड़ितों के प्रदर्शन की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने पहले लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को हटाना चाहा. फिर क्या था ? लोग भड़क गये और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हालात ऐसे हो गये कि पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा.
बेवजह बल प्रयोग का आरोपः वहीं बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिसवाले लोगों को समझाने की बजाय लाठी चलाने लगे जिसके कारण पहले से ही बाढ़ से तबाह हो चुके लोग उग्र हो गये और पुलिस से भिड़ गये. लोगों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया. इलाके में प्रशासन को लेकर अभी भी लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं हालात पर काबू के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस भेजी गयी है.
"बाढ़ से पीड़ित लोगों ने कई जगहों पर रोड जाम कर दिया और प्रदर्शन कर रहे थे. स्थानीय पुलिस जाम हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस और बाढ़ पीड़ितों के बीच झड़प हुई है. घटनास्थल के लिए सभी अधिकारी और पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा."- सहियार खान, एएसपी
मुजफ्फरपुर के कई इलाके बाढ़ से प्रभावितः बिहार के करीब 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के भी कई इलाके बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. जिले के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के तकरीबन दो दर्जन से अधिक पंचायत पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ पीड़ित लोग ऊंचे स्थानों के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर अपना आशियाना बनाए हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन ने कई जगहों पर व्यवस्थाएं जरूर की हैं, लेकिन कई जगहों पर ये नाकाफी दिख रही है.
प्रशासन पर अनदेखी का आरोपः बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से हम लोग सड़कों पर रह रहे हैं.बावजूद इसके जिला प्रशासन की तरफ से हमें किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. लोगों का आरोप है कि यहां प्रशासन के लोग आते हैं और सिर्फ फोटो खींचकर चले जाते हैं.
Saharsa News: बाढ़ पीड़ितों ने CO पर हमला कर बनाया बंधक, पुलिसकर्मियों ने भीड़ से छुड़ाया