मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. नामांकन के पहले दिन एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजभूषण निषाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले वे अपने समर्थकों के साथ बाबा गरीब स्थान पहुंचे. वहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद एक सभा की. फिर, समाहरणलय जाकर अपना पर्चा दाखिल किया. उनके साथ मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.
अजय निषाद पर साधा निशानाः नामांकन पर्चा भरने के बाद बाहर निकलते ही उन्होंने बिना नाम लिए अजय निषाद पर निशाना साधा. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. 10 साल मुजफ्फरपुर के सांसद रहे, लेकिन लोगों के लिए काम नहीं किया. इसलिए पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में अजय निषाद ने राजभूषण निषाद को चुनाव में हराया था. तब अजय निषाद भाजपा के प्रत्याशी थे और राजभूषण निषाद वीआईपी के उम्मीदवार थे.
अजय निषाद मंगलवार को करेंगे नामांकन: वहीं, इस सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने शहर के दाता कंबल साह मजार से चादर चढ़ाकर अपने अभियान की शुरुआत की. वे मंगलवार 30 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल करेंगे. बता दें कि नॉमिनेशन का आखिरी दिन 3 मई है. इसके बाद 4 मई को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. 6 मई तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे.
वैशाली के लिए सोमवार से होगा नामांकनः वैशाली लोकसभा के लिए नामांकान की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इस सीट के लिए भी मुजफ्फरपुर समाहरणालय में नामांकन दाखिल किया जाएगा. यहां एनडीए की ओर से लोजपा (आर) की प्रत्याशी वीणा देवी सोमवार को और इंडिया गठबंधन से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे. वैशाली के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
समाहरणालय की सुरक्षा बढ़ायीः नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर कुल पांच ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, डीएम सुब्रत कुमार सेन वैशाली लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी होंगे. इस प्रक्रिया के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
भीड़ की वीडियोग्राफी होगीः नामांकन सुबह 11 से दोहपर तीन बजे तक होगा. इस अवधि में पंक्ति में लगे अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाएगा, चाहे समय अवधि तीन बजे के पार हो जाए. नामांकन के दौरान आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. भीड़ की वीडियोग्राफी करायी जाएगी साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखने की व्यवस्था की गई है. प्रत्याशी और उनके समर्थकों की गतिविधि पर तीन स्तरों पर निगरानी की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर रोड शो में अजय निषाद को दिखाया काला झंडा, 'वापस जाओ' के लगे नारे - Showed Black Flag To Ajay Nishad
इसे भी पढ़ेंः 'भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया' पाला बदलते ही बोले अजय निषाद- मुजफ्फरपुर में कोई चुनौती नहीं - Muzaffarpur Lok Sabha Seat
इसे भी पढ़ेंः 1995 से चुनाव लड़ते-लड़ते सबकुछ बेच डाला, अब गाय भैंस बेचकर मुजफ्फरपुर से मैदान में उतरने की तैयारी - LOK SABHA ELECTION 2024