ETV Bharat / state

बिहार में एक और कांड! उफनाए नाले की निगम ठेकेदारों ने कराई ढलाई, लोग बोले- 'सरकार का पैसा है..पानी में बहा दो' - MUZAFFARPUR MUNICIPAL CORPORATION - MUZAFFARPUR MUNICIPAL CORPORATION

DRAIN CONSTRUCTION IN MUZAFFARPUR: सरकारी पैसा पानी में कैसे बहाया जाता है अगर देखना हो तो चले आइये मुजफ्फरपुर, जहां पानी से भरे नाले में ढलाई का काम चल रहा है.लोग विरोध कर रहे हैं, नाराजगी भी जता रहे हैं, लेकिन अधिकारियों-ठेकेदारों की मनमानी नहीं रुक रही है.

पानी भरे नाले में ढलाई
पानी भरे नाले में ढलाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 7:36 PM IST

नाला निर्माण में नगर निगम का भ्रष्टाचार (ETV BHARAT)

मुजफ्फरपुरः सरकार का पैसा है, कुछ पानी में बहा दो और बाकी लूट लो ! जी हां, बिहार के मुजफ्फरपुर में नाला निर्माण की तस्वीरें देखकर तो यही कहा जा सकता है. नगर निगम की ओर वार्ड नंबर 7 के चित्रकूट नगर रोड नंबर वन में पानी भरे नाले में ही ढलाई कराई जा रही है. आप सोचिए कि बहते नाले में बालू-सीमेंट कैसे टिक पाएगा ?

नाले में भरा गंदा पानी, नगर निगम की मनमानीः नाला निर्माण का ये कार्य मुजफ्फरपुर नगर निगम की ओर से कराया जा रहा है. स्थानीय वार्ड पार्षद की शह लेकर नगर निगम का ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है और कचरे भरे गंदे पानी में ही नाले की ढलाई चल रही है. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की लेकिन इससे कोई फायदा नहीं है. नगर निगम मनमानी कर रहा है.

अधिकारियों ने मूंद रखी हैं आंखेंः ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस तरह से हो रहे नाला निर्माण की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को नहीं है. स्थानीय लोग इसको लेकर कई बार नगर निगम के साथ-साथ संबंधित दूसरे अधिकारियों को भी दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

"सरकारी पैसे का स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहायता से बंदरबांट हो रहा है. इस बात की सूचना नगर निगम के साथ-साथ संबंधित कई अधिकारियों को दी गई है लेकिन किसी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. काम कर रहे ठेकेदार और स्थानीय वार्ड पार्षद के सहयोग से ये खेल हो रहा है लेकिन प्रशासन क्यों चुप है पता नहीं. ऐसे घटिया निर्माण से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और किसी भी वक्त लोगों का गुस्सा फूट सकता हैं."- रजनीश भारती, समाजसेवी

ये भी पढ़ेंः'अपनी बेटी का गला रेता..सूटकेस में पैक कर छत से फेंका'..पुलिस बोली- 'क्राइम पेट्रोल देखकर मां बनी कातिल' - Muzaffarpur murder case

प्रेमी की होने वाली थी शादी, विवाहित प्रेमिका ने कर दिया कांड, धारदार हथियार उठाया और फिर.. - muzaffarpur love affair

नाला निर्माण में नगर निगम का भ्रष्टाचार (ETV BHARAT)

मुजफ्फरपुरः सरकार का पैसा है, कुछ पानी में बहा दो और बाकी लूट लो ! जी हां, बिहार के मुजफ्फरपुर में नाला निर्माण की तस्वीरें देखकर तो यही कहा जा सकता है. नगर निगम की ओर वार्ड नंबर 7 के चित्रकूट नगर रोड नंबर वन में पानी भरे नाले में ही ढलाई कराई जा रही है. आप सोचिए कि बहते नाले में बालू-सीमेंट कैसे टिक पाएगा ?

नाले में भरा गंदा पानी, नगर निगम की मनमानीः नाला निर्माण का ये कार्य मुजफ्फरपुर नगर निगम की ओर से कराया जा रहा है. स्थानीय वार्ड पार्षद की शह लेकर नगर निगम का ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है और कचरे भरे गंदे पानी में ही नाले की ढलाई चल रही है. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की लेकिन इससे कोई फायदा नहीं है. नगर निगम मनमानी कर रहा है.

अधिकारियों ने मूंद रखी हैं आंखेंः ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस तरह से हो रहे नाला निर्माण की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को नहीं है. स्थानीय लोग इसको लेकर कई बार नगर निगम के साथ-साथ संबंधित दूसरे अधिकारियों को भी दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

"सरकारी पैसे का स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहायता से बंदरबांट हो रहा है. इस बात की सूचना नगर निगम के साथ-साथ संबंधित कई अधिकारियों को दी गई है लेकिन किसी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. काम कर रहे ठेकेदार और स्थानीय वार्ड पार्षद के सहयोग से ये खेल हो रहा है लेकिन प्रशासन क्यों चुप है पता नहीं. ऐसे घटिया निर्माण से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और किसी भी वक्त लोगों का गुस्सा फूट सकता हैं."- रजनीश भारती, समाजसेवी

ये भी पढ़ेंः'अपनी बेटी का गला रेता..सूटकेस में पैक कर छत से फेंका'..पुलिस बोली- 'क्राइम पेट्रोल देखकर मां बनी कातिल' - Muzaffarpur murder case

प्रेमी की होने वाली थी शादी, विवाहित प्रेमिका ने कर दिया कांड, धारदार हथियार उठाया और फिर.. - muzaffarpur love affair

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.