मुजफ्फरपुरः सरकार का पैसा है, कुछ पानी में बहा दो और बाकी लूट लो ! जी हां, बिहार के मुजफ्फरपुर में नाला निर्माण की तस्वीरें देखकर तो यही कहा जा सकता है. नगर निगम की ओर वार्ड नंबर 7 के चित्रकूट नगर रोड नंबर वन में पानी भरे नाले में ही ढलाई कराई जा रही है. आप सोचिए कि बहते नाले में बालू-सीमेंट कैसे टिक पाएगा ?
नाले में भरा गंदा पानी, नगर निगम की मनमानीः नाला निर्माण का ये कार्य मुजफ्फरपुर नगर निगम की ओर से कराया जा रहा है. स्थानीय वार्ड पार्षद की शह लेकर नगर निगम का ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है और कचरे भरे गंदे पानी में ही नाले की ढलाई चल रही है. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की लेकिन इससे कोई फायदा नहीं है. नगर निगम मनमानी कर रहा है.
अधिकारियों ने मूंद रखी हैं आंखेंः ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस तरह से हो रहे नाला निर्माण की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को नहीं है. स्थानीय लोग इसको लेकर कई बार नगर निगम के साथ-साथ संबंधित दूसरे अधिकारियों को भी दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
"सरकारी पैसे का स्थानीय जनप्रतिनिधि की सहायता से बंदरबांट हो रहा है. इस बात की सूचना नगर निगम के साथ-साथ संबंधित कई अधिकारियों को दी गई है लेकिन किसी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. काम कर रहे ठेकेदार और स्थानीय वार्ड पार्षद के सहयोग से ये खेल हो रहा है लेकिन प्रशासन क्यों चुप है पता नहीं. ऐसे घटिया निर्माण से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और किसी भी वक्त लोगों का गुस्सा फूट सकता हैं."- रजनीश भारती, समाजसेवी