ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में सेना बहाली, अग्निवीर के लिए फरवरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आठ जिलों के युवा लेंगे भाग - मुजफ्फरपुर में सेना बहाली

Muzaffarpur Army Recruitment: बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना बहाली को लेकर फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. इसमें मुजफ्फरपुर सहित 8 जिले के युवा भाग लेंगे. जानें कितना है रजिस्ट्रेशन शुल्क. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 4:30 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना बहाली में भाग लेने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. फरवरी के पहले सप्ताह से अग्निवीर बहाली के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन भरा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए अभ्यर्थी को सेना के अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपए ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करना होगा.

रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्यः इस बहाली में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. हालांकि, सेना ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है. तारीख की घोषण के एक माह के बीच अग्निवीर बहाली के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस जिले में होगी परीक्षाः लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर में आयोजित हो सकती है. मुजफ्फरपुर में चार से अधिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है. संभावना जतायी जा रही कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में इसके लिए लिखित परीक्षा होगी. मालूम हो कि सेना ने 2024-25 की बहाली प्रक्रिया की लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग को भी अनिवार्य किया है.

चार श्रेणियों के लिए होगी बहाली: सेना के अधिकारी ने बताया कि दो चरण में बहाली होगी. पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) और दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता व मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी. शारीरिक दक्षता और मेडिकल की जांच उन्हीं अभ्यर्थियों की होगी, जो ऑनलाइन लिखित परीक्षा में पास हो सकेंगे.

इन श्रेणियों के लिए होगी बहालीः शारीरिक दक्षता जांच के बाद सेना की ओर से अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी. जिसके आधार पर अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की बहाली चार साल के लिए सेना में होगी. यह बहाली चार श्रेणियों के लिए होगी, जिसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, अग्निवीर टेक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं और दसवीं पास के लिए) की होगी.

दसवीं में 45 फीसदी अंक: सेना के अधिकारी ने बताया कि दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है. जीडी के लिए 10वीं कक्षा में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. टेक्निकल श्रेणी के लिए बारहवीं में 50 फीसदी, क्लर्क और एसकेटी के लिए बारहवीं में 60 फीसदी अंक से पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जबकि, ट्रेड्समैन के लिए दसवीं और आठवीं 33 फीसदी से पास होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ेंः दानापुर में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना बहाली में भाग लेने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. फरवरी के पहले सप्ताह से अग्निवीर बहाली के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन भरा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए अभ्यर्थी को सेना के अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपए ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करना होगा.

रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्यः इस बहाली में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. हालांकि, सेना ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है. तारीख की घोषण के एक माह के बीच अग्निवीर बहाली के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस जिले में होगी परीक्षाः लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर में आयोजित हो सकती है. मुजफ्फरपुर में चार से अधिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है. संभावना जतायी जा रही कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में इसके लिए लिखित परीक्षा होगी. मालूम हो कि सेना ने 2024-25 की बहाली प्रक्रिया की लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग को भी अनिवार्य किया है.

चार श्रेणियों के लिए होगी बहाली: सेना के अधिकारी ने बताया कि दो चरण में बहाली होगी. पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) और दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता व मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी. शारीरिक दक्षता और मेडिकल की जांच उन्हीं अभ्यर्थियों की होगी, जो ऑनलाइन लिखित परीक्षा में पास हो सकेंगे.

इन श्रेणियों के लिए होगी बहालीः शारीरिक दक्षता जांच के बाद सेना की ओर से अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी. जिसके आधार पर अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की बहाली चार साल के लिए सेना में होगी. यह बहाली चार श्रेणियों के लिए होगी, जिसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, अग्निवीर टेक्नीकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं और दसवीं पास के लिए) की होगी.

दसवीं में 45 फीसदी अंक: सेना के अधिकारी ने बताया कि दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है. जीडी के लिए 10वीं कक्षा में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. टेक्निकल श्रेणी के लिए बारहवीं में 50 फीसदी, क्लर्क और एसकेटी के लिए बारहवीं में 60 फीसदी अंक से पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जबकि, ट्रेड्समैन के लिए दसवीं और आठवीं 33 फीसदी से पास होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ेंः दानापुर में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.