ETV Bharat / state

हिमाचल के लोगों को इस महीने मिलेगा सरसों तेल का बैकलॉग कोटा, लेकिन राशन डिपो पर महंगी मिलेगी ये खुशखबरी - HP Ration Depot Rate List

Mustard oil price hike ration depot: सरकारी राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने जुलाई महीने के तेल का बैकलॉग कोटा देने का निर्णय लिया है, लेकिन राशन कार्ड धारकों को सस्ते तेल के नाम पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. इस बार उपभोक्ताओं को सरसों तेल का कोटा लेने के लिए अतिरिक्त दाम चुकाने होंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 1:10 PM IST

शिमला: हिमाचल में स्टॉक की कमी के चलते पिछले महीने हजारों परिवारों को सरकारी राशन डिपुओं में सरसों तेल का कोटा नहीं मिला है. इसके कारण उपभोक्ताओं को बाजार से महंगे रेट पर तेल खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा था. ऐसे में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने जुलाई महीने के तेल का बैकलॉग कोटा देने का निर्णय लिया है, जिसके लिए डिपुओं में लगाई गई पॉस मशीन में भी ऑप्शन की व्यवस्था कर दी गई है.

डिपो पर बैकलॉग कोटा मिलेगा महंगा

जिन परिवारों को पिछले महीने तेल का कोटा नहीं मिल पाया था वो इस महीने मिलेगा लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेशभर के हजारों राशन कार्ड धारकों को बैकलॉग तेल की खुशी महंगी मिलेगी. ऐसा इसलिए कि जुलाई महीने में डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को 110 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल दिया गया था, लेकिन अब कीमतें बढ़ने के बाद इस महीने डिपुओं में सरसों का तेल 123 रूपये प्रति लीटर मिलेगा. जिसके कारण हजारों परिवारों को पिछले महीने का सरसों तेल का कोटा लेने पर 13 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. यानी जिन परिवारों को पिछले महीने तेल का कोटा नहीं मिला था अगर वो इस महीने लेते हैं तो उन्हें नई दरों के हिसाब से 123 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ेंगे.

डिपुओं में इन श्रेणियों को एक भाव मिलेगा तेल

प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार 5200 से अधिक डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवा रही है. डिपुओं में थोक बाजार में दालों और खाद्य तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से रेट तय होते हैं, जिस पर हर साल प्रदेश सरकार सब्सिडी पर करोड़ों रूपये खर्च करती है. अब थोक बाजार में भाव बढ़ने से डिपुओं में भी सरसों तेल महंगा हुआ है. इस महीने एसपीएल और बीपीएल उपभोक्ताओं को सरसों तेल 123 रूपए लीटर मिलेगा. इसी तरह से एसपीएल टैक्स पेयर को भी अब सरसों तेल के प्रति लीटर 129 रूपये चुकाने होंगे. जुलाई महीने में डिपुओं में एपीएल और बीपीएल परिवारों को सरसों तेल 110 रुपए प्रति के हिसाब से दिया गया था.

वहीं, पिछले महीने टैक्स पेयर को सरसों तेल का रेट 115 रूपये लीटर तय किया गया था, लेकिन प्रदेश भर में बहुत से डिपुओं में हजारों परिवारों को सरसों तेल नहीं मिला है, जिसको देखते हुए सरकार ने जुलाई महीने के सरसों तेल का बैकलॉग कोटा देने का निर्णय लिया है, लेकिन उपभोक्ताओं को ये बैकलॉग कोटा नए भाव पर मिलेगा. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने 90 लाख लीटर खाद्य तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है, जिसमें 18 लाख लीटर सरसों के तेल की सप्लाई पहुंच चुकी है. इसमें 9 लाख 28 हजार लीटर सरसों तेल की सप्लाई डिपुओं को भेजी गई है.वहीं, दालों के रेट में अगस्त महीने में कमी दर्ज की गई है. वहीं, आटा, गेहूं और चावल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

खाद्य सूचीजुलाई के रेटआगस्त के रेट
आटा 9.30 रुपये प्रति किलो 9.30 रुपये प्रति किलो
चावल 10 रुपये प्रति किलो10 रुपये प्रति किलो
उड़द 73 रुपये प्रति किलो68 रुपये प्रति किलो
मलका 67 रुपये प्रति किलो मलका 66 रुपये प्रति किलो
दाल चना 48 रुपये प्रति किलो दाल चना 48 रुपये प्रति किलो
सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर123 रुपये प्रति लीटर

बीपीएल परिवारों के लिए राशन के जुलाई और अगस्त महीने के रेट

खाद्य सूचीजुलाई के रेटआगस्त के रेट
गेहूं5.25 रुपये प्रति किलो 5.25 रुपये प्रति किलो
चावल 6.85 रुपये प्रति किलो 6.85 रुपये प्रति किलो
उड़द 63 रुपये प्रति किलो 58 रुपये प्रति किलो
मलका57 रुपये प्रति किलो 56 रुपये प्रति किलो
दाल चना 57 रुपये प्रति किलो 57 रुपये प्रति किलो
सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर123 रुपये प्रति लीटर

प्रदेश में 19 लाख से अधिक कार्ड धारक

हिमाचल में वर्तमान में 19,65,589 राशन कार्ड धारक है. जो उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इन राशन कार्ड धारकों की कुल आबादी 73,20,338 है. इसमें नॉन एनएफएसए आबादी 43,27,171 हैं. वहीं एनएफएसए के अंतर्गत 29,93,167 आबादी कवर होती है.

ये भी पढ़ें: लाहौल के धंधल नाले में आई बाढ़, केलांग-उदयपुर सड़क मार्ग बंद, रोड खोलने में जुटा बीआरओ

शिमला: हिमाचल में स्टॉक की कमी के चलते पिछले महीने हजारों परिवारों को सरकारी राशन डिपुओं में सरसों तेल का कोटा नहीं मिला है. इसके कारण उपभोक्ताओं को बाजार से महंगे रेट पर तेल खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा था. ऐसे में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने जुलाई महीने के तेल का बैकलॉग कोटा देने का निर्णय लिया है, जिसके लिए डिपुओं में लगाई गई पॉस मशीन में भी ऑप्शन की व्यवस्था कर दी गई है.

डिपो पर बैकलॉग कोटा मिलेगा महंगा

जिन परिवारों को पिछले महीने तेल का कोटा नहीं मिल पाया था वो इस महीने मिलेगा लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेशभर के हजारों राशन कार्ड धारकों को बैकलॉग तेल की खुशी महंगी मिलेगी. ऐसा इसलिए कि जुलाई महीने में डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को 110 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल दिया गया था, लेकिन अब कीमतें बढ़ने के बाद इस महीने डिपुओं में सरसों का तेल 123 रूपये प्रति लीटर मिलेगा. जिसके कारण हजारों परिवारों को पिछले महीने का सरसों तेल का कोटा लेने पर 13 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. यानी जिन परिवारों को पिछले महीने तेल का कोटा नहीं मिला था अगर वो इस महीने लेते हैं तो उन्हें नई दरों के हिसाब से 123 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ेंगे.

डिपुओं में इन श्रेणियों को एक भाव मिलेगा तेल

प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार 5200 से अधिक डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवा रही है. डिपुओं में थोक बाजार में दालों और खाद्य तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से रेट तय होते हैं, जिस पर हर साल प्रदेश सरकार सब्सिडी पर करोड़ों रूपये खर्च करती है. अब थोक बाजार में भाव बढ़ने से डिपुओं में भी सरसों तेल महंगा हुआ है. इस महीने एसपीएल और बीपीएल उपभोक्ताओं को सरसों तेल 123 रूपए लीटर मिलेगा. इसी तरह से एसपीएल टैक्स पेयर को भी अब सरसों तेल के प्रति लीटर 129 रूपये चुकाने होंगे. जुलाई महीने में डिपुओं में एपीएल और बीपीएल परिवारों को सरसों तेल 110 रुपए प्रति के हिसाब से दिया गया था.

वहीं, पिछले महीने टैक्स पेयर को सरसों तेल का रेट 115 रूपये लीटर तय किया गया था, लेकिन प्रदेश भर में बहुत से डिपुओं में हजारों परिवारों को सरसों तेल नहीं मिला है, जिसको देखते हुए सरकार ने जुलाई महीने के सरसों तेल का बैकलॉग कोटा देने का निर्णय लिया है, लेकिन उपभोक्ताओं को ये बैकलॉग कोटा नए भाव पर मिलेगा. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने 90 लाख लीटर खाद्य तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है, जिसमें 18 लाख लीटर सरसों के तेल की सप्लाई पहुंच चुकी है. इसमें 9 लाख 28 हजार लीटर सरसों तेल की सप्लाई डिपुओं को भेजी गई है.वहीं, दालों के रेट में अगस्त महीने में कमी दर्ज की गई है. वहीं, आटा, गेहूं और चावल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

खाद्य सूचीजुलाई के रेटआगस्त के रेट
आटा 9.30 रुपये प्रति किलो 9.30 रुपये प्रति किलो
चावल 10 रुपये प्रति किलो10 रुपये प्रति किलो
उड़द 73 रुपये प्रति किलो68 रुपये प्रति किलो
मलका 67 रुपये प्रति किलो मलका 66 रुपये प्रति किलो
दाल चना 48 रुपये प्रति किलो दाल चना 48 रुपये प्रति किलो
सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर123 रुपये प्रति लीटर

बीपीएल परिवारों के लिए राशन के जुलाई और अगस्त महीने के रेट

खाद्य सूचीजुलाई के रेटआगस्त के रेट
गेहूं5.25 रुपये प्रति किलो 5.25 रुपये प्रति किलो
चावल 6.85 रुपये प्रति किलो 6.85 रुपये प्रति किलो
उड़द 63 रुपये प्रति किलो 58 रुपये प्रति किलो
मलका57 रुपये प्रति किलो 56 रुपये प्रति किलो
दाल चना 57 रुपये प्रति किलो 57 रुपये प्रति किलो
सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर123 रुपये प्रति लीटर

प्रदेश में 19 लाख से अधिक कार्ड धारक

हिमाचल में वर्तमान में 19,65,589 राशन कार्ड धारक है. जो उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इन राशन कार्ड धारकों की कुल आबादी 73,20,338 है. इसमें नॉन एनएफएसए आबादी 43,27,171 हैं. वहीं एनएफएसए के अंतर्गत 29,93,167 आबादी कवर होती है.

ये भी पढ़ें: लाहौल के धंधल नाले में आई बाढ़, केलांग-उदयपुर सड़क मार्ग बंद, रोड खोलने में जुटा बीआरओ

Last Updated : Aug 5, 2024, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.