मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन से करीब एक घंटे बंद रही. इसके साथ ऊपरी और निचले हिस्से में लगातार भूस्खलन होने से सड़क काफी संकरी हो गई है. जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही है. जिसे देखते हुए मसूरी-देहरादून मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ये भी माना जा रहा है कि अगर मार्ग पर और कटाव होता है तो मसूरी में बसों की सेवा भी बंद हो जाएगी.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को भारी बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास सड़क के नीचे और ऊपर से भूस्खलन हो गया. जिससे मार्ग बाधित हो गया. वहां सड़क काफी संकरी हो गई है. इसमें बड़े वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर बची हुई सड़क के ऊपर बड़े वाहन चलाते हैं तो उसे बची हुई क्षतिग्रस्त सड़क का भाग को खतरा हो सकता है. जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो सकता है.
ऐसे में बड़े वाहनों के लिए मसूरी-देहरादून मार्ग को बडे़ वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि बड़े वाहनों के लिए मसूरी-एलकेडी-किमाड़ी मार्ग को इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, विकासनगर से कैंपटी होते हुए मसूरी को इस्तेमाल में लाया जा सकता है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ एलकेडी-किमाडी मार्ग कर भी निरीक्षण किया गया है.
इसके अलावा कई जगहों पर सुरक्षा को लेकर सूचना पट्ट भी लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से मसूरी-देहरादून गलोगी पावर हाउस पर मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर दिक्कतें आ रही है, लेकिन विभाग की कोशिश है कि एक हफ्ते के भीतर मार्ग को बड़े-छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-