मसूरीः देहरादून और मसूरी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एडीडीए) ने अवैध निर्माण पर फिर से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को मसूरी के हाथी पांव रोड पर भू स्वामी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया. प्राधिकरण के अधिकारियों ने कई अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस जारी भी जारी किया गया है. सभी निर्माण को लेकर संयुक्त सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण एसडीएम मसूरी के कोर्ट में सुनवाई की जा रही है.
एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद कई अवैध निर्माणों को सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को हाथी पांव में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को सील किया गया. अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि, मसूरी में अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण की जांच की जाती है. जो भी निर्माण अवैध पाए जाते हैं, उन्हें प्राधिकरण के नियमों के अनुसार नोटिस जारी किया जाता है. नोटिस के जरिए अवैध निर्माण को रोकने के निर्देश दिए जाते हैं.
अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एसडीएम मसूरी की कोर्ट में बिना प्राधिकरण के अनुमति के हो रहे निर्माणों की सुनवाई की जाती है. दस्तावेज और तथ्य प्रस्तुत न करने पर एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद सिलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाती है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि बिना प्राधिकरण के स्वीकृति के कोई भी निर्माण न करें.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में 8 अवैध घरों पर चला 'पीला पंजा', पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं