ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका - CHILD MURDERED IN SAHARANPUR

Murdered in Saharanpur : मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी मासूम अपनी मां के साथ शादी समारोह में गई थी.

मासूम बच्ची माहिरा. फाइल फोटो
मासूम बच्ची माहिरा. फाइल फोटो (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 4:58 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 7:40 PM IST

सहारनपुर : 15 घंटे पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीन वर्षीय बच्ची का तालाब से शव बरामद हुआ है. बच्ची का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बेहट कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी नौशाद पुत्र रिजवान ने रविवार को बेहट कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी. नौशान के मुताबिक उसकी भाभी अपने बच्चों के साथ गांव रीढी मोहद्दीनपुर में शादी समारोह में शामिल होने आई थी. शादी समारोह में उसकी तीन वर्षीय भतीजी माहिरा रविवार को लगभग तीन बजे संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गई. बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने पर बेहट कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह गांव पहुंचे और बच्ची की तलाश कराई, लेकिन काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया.

पुलिस के वापस लौटने के बाद कुछ लोगों ने बच्ची का शव तालाब में उतराता देख पुलिस को सचूना दी. शव मिलने की सूचना कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकलवाया. परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. बेहट कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर : 15 घंटे पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीन वर्षीय बच्ची का तालाब से शव बरामद हुआ है. बच्ची का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बेहट कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी नौशाद पुत्र रिजवान ने रविवार को बेहट कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी. नौशान के मुताबिक उसकी भाभी अपने बच्चों के साथ गांव रीढी मोहद्दीनपुर में शादी समारोह में शामिल होने आई थी. शादी समारोह में उसकी तीन वर्षीय भतीजी माहिरा रविवार को लगभग तीन बजे संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गई. बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने पर बेहट कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह गांव पहुंचे और बच्ची की तलाश कराई, लेकिन काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया.

पुलिस के वापस लौटने के बाद कुछ लोगों ने बच्ची का शव तालाब में उतराता देख पुलिस को सचूना दी. शव मिलने की सूचना कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकलवाया. परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. बेहट कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में दिनदहाड़े गला रेतकर युवक की हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन चाकू मंगवाकर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Last Updated : Oct 28, 2024, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.