ETV Bharat / state

पलामू में घर में घुसकर युवक की हत्या, आरोपी अब तक फरार - Murder in Palamu - MURDER IN PALAMU

Murder in Palamu. पलामू में घर में घुसकर कर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

MURDER IN PALAMU
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2024, 5:41 PM IST

पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव में बुधवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई है. उसके सिर पर डंडे से प्रहार किया गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है.

पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, विनय साव की भतीजी ने बताया कि विनय को बताया कि घर में कोई आदमी घुस गया है. छत पर खाना खा रहे विनय साव ने जब नीचे आकर देखा तो पता चला की वह गांव का ही राजेश ठाकुर है. जैसे ही विनय नीचे आया उसकी राजेश के साथ हाथा पाई होने लगी. इसी बीच राजेश ठाकुर ने 38 वर्षीय विनय साव के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे विनय वहीं गिर गया. विनय को गिरता देख परिवार वाले हताश हो गए, इस बीच मौका देख राजेश ठाकुर वहां से फरार हो गया.

परिजनों के बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में विनय साव को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में हैदरनगर और हुसैनाबाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मृतक विनय साव के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव में बुधवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई है. उसके सिर पर डंडे से प्रहार किया गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है.

पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, विनय साव की भतीजी ने बताया कि विनय को बताया कि घर में कोई आदमी घुस गया है. छत पर खाना खा रहे विनय साव ने जब नीचे आकर देखा तो पता चला की वह गांव का ही राजेश ठाकुर है. जैसे ही विनय नीचे आया उसकी राजेश के साथ हाथा पाई होने लगी. इसी बीच राजेश ठाकुर ने 38 वर्षीय विनय साव के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे विनय वहीं गिर गया. विनय को गिरता देख परिवार वाले हताश हो गए, इस बीच मौका देख राजेश ठाकुर वहां से फरार हो गया.

परिजनों के बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में विनय साव को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में हैदरनगर और हुसैनाबाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मृतक विनय साव के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:

शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने उतारा मौत के घाट - Murder in Garhwa

कोर्ट में गवाही देने आ रहे युवक की हत्या, आक्रोशित लोग उतरे सड़क पर, हमलावरों की खोज में पुलिस - murder in giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.