पलामू में सजायाफ्ता अपराधी समेत दो की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - murder in palamu - MURDER IN PALAMU
Murder of two person in palamu. पलामू में दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. जिन दो लोगों की हत्या हुई है, उसमें से एक सजायाफ्ता शख्स था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Published : Mar 27, 2024, 2:38 PM IST
|Updated : Mar 27, 2024, 2:47 PM IST
पलामूः जेल से बाहर निकले एक सजायाफ्ता व्यक्ति समय दो लोगों के निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. दोनों शव एक ही जगह से घर से बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मृतक की पहचान राजमोहन पोलू एवं एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. यह घटना बुधवार के दोपहर की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद चैनपुर इंस्पेक्टर जीतराम महली समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन कर रहे हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन भी मौके पर पहुंच गई हैं.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. राजमोहन ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी इसी दौरान उसने एक गाय को भी गोली मार दी. घटना के बाद पूरे मामले में हंगामा हुआ था. पूरे मामले में पुलिस अनुसंधान करते हुए राजमोहन पोलू को दोषी पाया था. कोर्ट ने पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए राजमोहन पोलू को 10 वर्ष की सजा सुनाई थी.
कुछ दिनों पहले ही राजमोहन पोलू जेल से बाहर निकाला था और चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में अपने घर में रह रहा था. बुधवार की दोपहर अचानक कुछ अपराधी घर में दाखिल हुए थे और दोनों की हत्या कर दी. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें-