ETV Bharat / state

राशन डीलर के 21 वर्षीय बेटे की हत्या, धारदार हथियार से किए कई वार

Murder of Ration Dealer Son, बांसवाड़ा में राशन डीलर के 21 वर्षीय बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. एएसआई रमेश चंद ने बताया कि राकेश पुत्र रामचंद्र की हत्या की गई है. घटना के पीछे लूट की वारदात बताई जा रही है.

Murder in Banswara
Murder in Banswara
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 10:50 AM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

बांसवाड़ा. राजस्थान के से सनसनीखेज खबर सामने आई है. सोमवार रात्रि में दानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की जान चली गई है. थाने की एएसआई रमेश चंद ने बताया कि 21 वर्षीय राकेश पुत्र रामचंद्र की हत्या की गई है. हत्या के पीछे लूट की वारदात बताई जा रही है. मृतक राशन डीलर का बेटा था और जिस समय उसके साथ यह घटना की गई उसकी जेब में 15 से 20 हजार रुपये थे जो कि एक नोतरे के कार्यक्रम में जा रहा था.

दरअसल, दानपुर थाना क्षेत्र के खूटडिया ग्राम पंचायत के महुड़ी पाड़ा गांव में सोमवार रात्रि में करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा है. सूचना पाकर दानपुर थाने के एएसआई रमेश चंद्र मौके पर पहुंचे, जहां पड़ताल की तो पता चला कि राकेश पुत्र रामचंद्र निवासी कमलिया पाड़ा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. वहां से उसे उठाकर सीधे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं में रात्रि में ही प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पढ़ें : बदमाशों ने ATM मशीन को उखाड़कर लूटने का किया प्रयास, पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी वारदात

परिजन बोले- नोतरे में जा रहा था, जेब में थे 20 हजार रुपये : रात में ही परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई. ऐसे में मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह काला खेत गांव में नोतरे के कार्यक्रम में जा रहा था. उसकी जेब में 15 से 20 हजार रुपये थे जो कि उसे वहां शगुन के रूप में देने थे. नोतरा एक सामाजिक कार्यक्रम होता है, जिसमें आदिवासी समाज के लोग एक दूसरे की आर्थिक सहायता के रूप में रुपये का लेनदेन करते हैं. इसी बीच उसके साथ लूटपाट की घटना कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. परिजनों ने यह भी बताया कि राकेश शादीशुदा है, लेकिन कुछ वक्त पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है.

गर्दन, चेहरे और पसलियों पर वार : वहीं, अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मृतक के चेहरे और गर्दन पर लंबे घाव हैं, जबकि पसलियों पर भी वार किया गया है जो कि गहरा है. उसे 5 से 6 बार चाकू मारा गया है. खून बहने और गहरे घाव के कारण उसकी मौत हो गई है.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

बांसवाड़ा. राजस्थान के से सनसनीखेज खबर सामने आई है. सोमवार रात्रि में दानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की जान चली गई है. थाने की एएसआई रमेश चंद ने बताया कि 21 वर्षीय राकेश पुत्र रामचंद्र की हत्या की गई है. हत्या के पीछे लूट की वारदात बताई जा रही है. मृतक राशन डीलर का बेटा था और जिस समय उसके साथ यह घटना की गई उसकी जेब में 15 से 20 हजार रुपये थे जो कि एक नोतरे के कार्यक्रम में जा रहा था.

दरअसल, दानपुर थाना क्षेत्र के खूटडिया ग्राम पंचायत के महुड़ी पाड़ा गांव में सोमवार रात्रि में करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा है. सूचना पाकर दानपुर थाने के एएसआई रमेश चंद्र मौके पर पहुंचे, जहां पड़ताल की तो पता चला कि राकेश पुत्र रामचंद्र निवासी कमलिया पाड़ा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. वहां से उसे उठाकर सीधे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं में रात्रि में ही प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पढ़ें : बदमाशों ने ATM मशीन को उखाड़कर लूटने का किया प्रयास, पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी वारदात

परिजन बोले- नोतरे में जा रहा था, जेब में थे 20 हजार रुपये : रात में ही परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई. ऐसे में मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह काला खेत गांव में नोतरे के कार्यक्रम में जा रहा था. उसकी जेब में 15 से 20 हजार रुपये थे जो कि उसे वहां शगुन के रूप में देने थे. नोतरा एक सामाजिक कार्यक्रम होता है, जिसमें आदिवासी समाज के लोग एक दूसरे की आर्थिक सहायता के रूप में रुपये का लेनदेन करते हैं. इसी बीच उसके साथ लूटपाट की घटना कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. परिजनों ने यह भी बताया कि राकेश शादीशुदा है, लेकिन कुछ वक्त पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है.

गर्दन, चेहरे और पसलियों पर वार : वहीं, अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मृतक के चेहरे और गर्दन पर लंबे घाव हैं, जबकि पसलियों पर भी वार किया गया है जो कि गहरा है. उसे 5 से 6 बार चाकू मारा गया है. खून बहने और गहरे घाव के कारण उसकी मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.