मिर्जापुर : मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव की लापता आठ साल की मासूम का शव मंगलवार को उसकी दादी के घर के उपलों के ढेर में मिला. परिजनों के हत्या की आशंका जताने पर पुलिस तीन संदिग्धों को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है. परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले बच्ची घर से खेलने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में रखे उपलों के ढेर में तीन दिनों से लापता मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ. परिजनों को खबर मिली तो अवाक रह गए और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक शख्स की बेटी रविवार दोपहर खेलने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी तलाश के बाद बच्ची को कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. मंगलवार करीब शाम 4 बजे शाम घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित बच्ची के दादी के घर में रखे उपलों से दुर्गंध आने पर परिजनों ने देखा तो वहां बच्ची का शव पड़ा था.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बच्ची तीन दिन से लापता थी. परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मंगलवार को बच्ची का शव उसकी दादी के घर में रखे उपलों के ढेर में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे. इसके बाद बच्ची की मां विमला देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव