बाड़मेर. जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक 15 दिन पहले ही पूना में काम कर पने गांव लोटा था. बीती रात युवक घर की छत पर सो रहा था. इसी दौरान किसी ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने पहुंच कर मौका मुआयना किया. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि रामसर थाना क्षेत्र की बसरा गांव में 18 वर्षीय जोगाराम पुत्र लालाराम सुथार जो की गुरुवार रात को घर की छत पर सो रहा था. इस दौरान किसी ने चाकू से उसकी हत्या कर दी. इस घटना की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, हत्या कर बताया हार्ट अटैक से हुई मौत - Illicit Relationship Murder
उन्होंने बताया कि युवक पूना में लकड़ी का काम करता है. अभी 15 दिन पहले ही वह अपने गांव आया था. गांव में उसके मकान का काम चल रहा था. वहीं गुरुवार रात को वह अपने मकान पर सो रहा था. इस दौरान उसकी किसी ने हत्या कर दी है. टीमों का गठन कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस बारीकी से पूरे मामले की जांच में जुटी है.