ETV Bharat / state

नालंदा में नवविवाहिता सहित तीन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सभी का शव ससुराल में मिला - Women Died In Nalanda - WOMEN DIED IN NALANDA

Murder in Nalanda: नालंदा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक नवविवाहिता समेत तीन महिलाओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

नालंदा में तीन महिलाओं की मौत
नालंदा में तीन महिलाओं की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 10:48 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नवविवाहिता समेत तीन महिलाओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. 3 महिलाओं की संदिग्ध अवस्था में घर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार है.

नालंदा में नवविवाहिता ने की खुदकुशी: पहली घटना बेन थाना क्षेत्र की है. जहां प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी को गला घोंटकर कर हत्या कर घर से फरार हो गया. जिसकी सूचना पड़ोसी द्वारा पुलिस को दी गई. मृतका के भाई ने बताया कि उसके पति का चचेरी भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब उसकी बहन इस बात का विरोध करती थी तो उसका बहनोई उसके साथ मारपीट किया करता था. इन्हीं बातों से वह परेशान होकर फांसी लगा खुदकुशी कर ली.

बहनोई और पति करता था मारपीट: दूसरी घटना अस्थावां थाना क्षेत्र की है. जहां विवाहिता का संदिग्ध हालात में शव मिला है. घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि उसके पति का भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब उसकी बहन इस बात का विरोध करती थी तो उसका बहनोई उसके साथ मारपीट किया करता था. इन्हीं बातों से वह परेशान होकर फांसी लगा खुदकुशी कर ली. हालांकि फांसी के पूर्व उसकी बहन के साथ मारपीट भी की गई है.

गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या: तीसरी घटना रहुई थाना क्षेत्र की है. यहां अवैध संबंध का विरोध करने पर एक गर्भवती पत्नी को पति और जेठानी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. शादी के कुछ समय बाद वह कई बार अपने पति को भाभी के साथ रंगेहाथों पकड़ ली थी. मंगलवार को पड़ोसियों ने सूचना दिया कि उसकी बहन की गला दबाकर जेठानी और पति ने गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना पर मायके वाले वहां पहुंचे तो ससुराल के सदस्य गांव छोड़कर फरार थे.

ससुराल वाले घर छोड़कर फरार: घटना के संबंध में बेन, अस्थावां और रहुई थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मायके वाले पति और ससुराल के अन्य सदस्य पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नवविवाहिता समेत तीन महिलाओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. 3 महिलाओं की संदिग्ध अवस्था में घर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार है.

नालंदा में नवविवाहिता ने की खुदकुशी: पहली घटना बेन थाना क्षेत्र की है. जहां प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी को गला घोंटकर कर हत्या कर घर से फरार हो गया. जिसकी सूचना पड़ोसी द्वारा पुलिस को दी गई. मृतका के भाई ने बताया कि उसके पति का चचेरी भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब उसकी बहन इस बात का विरोध करती थी तो उसका बहनोई उसके साथ मारपीट किया करता था. इन्हीं बातों से वह परेशान होकर फांसी लगा खुदकुशी कर ली.

बहनोई और पति करता था मारपीट: दूसरी घटना अस्थावां थाना क्षेत्र की है. जहां विवाहिता का संदिग्ध हालात में शव मिला है. घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि उसके पति का भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब उसकी बहन इस बात का विरोध करती थी तो उसका बहनोई उसके साथ मारपीट किया करता था. इन्हीं बातों से वह परेशान होकर फांसी लगा खुदकुशी कर ली. हालांकि फांसी के पूर्व उसकी बहन के साथ मारपीट भी की गई है.

गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या: तीसरी घटना रहुई थाना क्षेत्र की है. यहां अवैध संबंध का विरोध करने पर एक गर्भवती पत्नी को पति और जेठानी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. शादी के कुछ समय बाद वह कई बार अपने पति को भाभी के साथ रंगेहाथों पकड़ ली थी. मंगलवार को पड़ोसियों ने सूचना दिया कि उसकी बहन की गला दबाकर जेठानी और पति ने गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना पर मायके वाले वहां पहुंचे तो ससुराल के सदस्य गांव छोड़कर फरार थे.

ससुराल वाले घर छोड़कर फरार: घटना के संबंध में बेन, अस्थावां और रहुई थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मायके वाले पति और ससुराल के अन्य सदस्य पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें

नालंदा में विभिन्न जगहों से एक महिला सहित 3 लोगों का मिला शव, दो की नहीं हो सकी पहचान

Nalanda News : नालंदा में किशोरी की डूबने से मौत, खेलने के दौरान फिसला था पैर, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Nalanda News: इश्क में नाकाम देवर-भाभी ने खाया जहर, प्रेमी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.