ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या, प्राइवेट पार्ट्स काटने की अफवाह पर भड़का था आक्रोश - murder in Muzaffarpur - MURDER IN MUZAFFARPUR

Girl private parts cut मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके सिर और गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस दौरान प्राइवेट पार्ट काटने की अफवाह ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया. कोलकाता की हालिया भयावह घटना की याद दिला दी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

मुजफ्फरपुर के एसएसपी.
मुजफ्फरपुर के एसएसपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 10:57 PM IST

मुजफ्फरपुर एसएसपी. (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई. उसके सिर और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. इस घटना के बाद अफवाह फैली कि बच्ची के गुप्तांग और स्तन काट दिए गए हैं, जिससे मामला और गरमा गया. इस अफवाह ने कोलकाता की उस हत्याकांड की याद ताजा कर दी है, जिसमें युवती के शरीर के प्राइवेट पार्टस को क्षत-विक्षत किया गया था और पूरे देश में आक्रोश फैल गया था. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.

क्या है घटनाः मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में बीते 12 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि गोपालपुर चवर के समीप एक तालाब है, उसी जगह एक लड़की की डेड बॉडी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिय. बाद में उसकी पहचान हुई. उसके बाद अगले दिन यानी 13 जुलाई को परिजनों को लाश सौंप दी गयी. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

मां ने दर्ज करायी प्राथमिकीः मृतका की मां ने एक ग्रामीण व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए पारु थाना में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की. एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा की. मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. पूरे घटनाक्रम की तहकीकात करने के बाद मुजफ्फरपुर के पुलिस कप्तान ने एक विशेष टीम का गठन सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में किया. पुलिस की टीम लगातार इस पर काम कर रही है.

अफवाह ने मामला गरमायाः घटना घटित होने के बाद गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस बात की अफवाह उड़ायी गई कि मृतक युवती के प्राइवेट पार्ट और स्तन को काट लिया गया. यह बात देखते ही देखते आग की तरह फैल गई. विभिन्न संगठनों और दलों के नेताओं का दौर शुरू हो गया. सभी ने बिना तथ्य को जाने मामले को लेकर हंगामा करने लगे. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि धारदार हथियार से सिर, गर्दन और हाथ पर वार किया गया है.

आरोपी करना चाहता था शादीः पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात पता चला है कि मृत लड़की और आरोपी के बीच नजदीकी संबंध थे. मोबाइल कॉल डिटेल में इस बात के सबूत मिले हैं कि दोनों के बीच अक्सर लंबी बात होती थी. स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी की पत्नी मर चुकी है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी की तलाश कर रही है.

"पारु थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को 14 साल की लड़की की लाश मिली थी. उसका पोस्टमार्टम कराया गया. सिर, गर्दन और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं. मृतका की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि अभियुक्त उसकी बेटी से शादी करना चाहता था. पुलिस, सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है."- राकेश कुमार, SSP मुजफ्फरपुर

इसे भी पढ़ेंः जीजा के प्यार में पागल साली का खौफनाक कदम, विरोध पर भाई की हत्या.. शव को जलाया - Murder in love affair

मुजफ्फरपुर एसएसपी. (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई. उसके सिर और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. इस घटना के बाद अफवाह फैली कि बच्ची के गुप्तांग और स्तन काट दिए गए हैं, जिससे मामला और गरमा गया. इस अफवाह ने कोलकाता की उस हत्याकांड की याद ताजा कर दी है, जिसमें युवती के शरीर के प्राइवेट पार्टस को क्षत-विक्षत किया गया था और पूरे देश में आक्रोश फैल गया था. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.

क्या है घटनाः मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में बीते 12 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि गोपालपुर चवर के समीप एक तालाब है, उसी जगह एक लड़की की डेड बॉडी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिय. बाद में उसकी पहचान हुई. उसके बाद अगले दिन यानी 13 जुलाई को परिजनों को लाश सौंप दी गयी. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

मां ने दर्ज करायी प्राथमिकीः मृतका की मां ने एक ग्रामीण व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए पारु थाना में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की. एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा की. मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. पूरे घटनाक्रम की तहकीकात करने के बाद मुजफ्फरपुर के पुलिस कप्तान ने एक विशेष टीम का गठन सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में किया. पुलिस की टीम लगातार इस पर काम कर रही है.

अफवाह ने मामला गरमायाः घटना घटित होने के बाद गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस बात की अफवाह उड़ायी गई कि मृतक युवती के प्राइवेट पार्ट और स्तन को काट लिया गया. यह बात देखते ही देखते आग की तरह फैल गई. विभिन्न संगठनों और दलों के नेताओं का दौर शुरू हो गया. सभी ने बिना तथ्य को जाने मामले को लेकर हंगामा करने लगे. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि धारदार हथियार से सिर, गर्दन और हाथ पर वार किया गया है.

आरोपी करना चाहता था शादीः पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात पता चला है कि मृत लड़की और आरोपी के बीच नजदीकी संबंध थे. मोबाइल कॉल डिटेल में इस बात के सबूत मिले हैं कि दोनों के बीच अक्सर लंबी बात होती थी. स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी की पत्नी मर चुकी है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी की तलाश कर रही है.

"पारु थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को 14 साल की लड़की की लाश मिली थी. उसका पोस्टमार्टम कराया गया. सिर, गर्दन और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं. मृतका की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि अभियुक्त उसकी बेटी से शादी करना चाहता था. पुलिस, सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है."- राकेश कुमार, SSP मुजफ्फरपुर

इसे भी पढ़ेंः जीजा के प्यार में पागल साली का खौफनाक कदम, विरोध पर भाई की हत्या.. शव को जलाया - Murder in love affair

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.