ETV Bharat / state

कानपुर में इंटर की छात्रा की हत्या, ब्वाॅय फ्रेंड घर में रुका था, पुलिस ने की पूछताछ - GIRL STUDENT MURDERED IN KANPUR

समोसा, चॉकलेट व सिर दर्द की दवा लेकर पहुंचा था प्रेमी. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

कानपुर में छात्रा की हत्या.
कानपुर में छात्रा की हत्या. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

कानपुर : शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का शव घर में मिला. किशोरी 12वीं कक्षा की छात्रा थी. इस मामले में पुलिस ने छात्रा के ब्वाॅय फ्रेंड को हिरासत में लिया है. ब्वाॅय फ्रेंड के अनुसार उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी. बीते शुक्रवार की रात वह छात्रा के बुलाने पर समोसा, चॉकलेट व सिर दर्द की दवा लेकर गया था. वह पूरी रात छात्रा के साथ था. इसके बाद सुबह वह अपने घर चला गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


पुलिस पूछताछ में ब्वाॅय फ्रेंड ने बताया है कि वह करीब 8:30 बजे सामान लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा था. रात में उसके साथ रुका और सुबह करीब 3:15 बजे उसे सही हालत में छोड़कर वहां से निकल गया था. इसके बाद दोपहर 12 बजे उसे छात्रा की मौत की जानकारी मिली. रविवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किशोरी का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने हार्ट व विसरा सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में पुलिस छात्रा से रेप के बाद हत्या के एंगल पर जांच की बात कह रही है.


पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम छात्रा के पिता पत्नी के साथ कानपुर देहात में किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गए हुए थे. इसी दौरान उनकी बेटी पड़ोस में रहने वाले बड़े भाई की 4 साल की बेटी को घर ले आई थी. शनिवार सुबह जब मासूम की मां उसे लेने के लिए घर पहुंची तो छात्रा का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा हुआ था. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गई. डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद छात्रा का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. गांव के ही रहने वाले एक पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

कानपुर : शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का शव घर में मिला. किशोरी 12वीं कक्षा की छात्रा थी. इस मामले में पुलिस ने छात्रा के ब्वाॅय फ्रेंड को हिरासत में लिया है. ब्वाॅय फ्रेंड के अनुसार उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी. बीते शुक्रवार की रात वह छात्रा के बुलाने पर समोसा, चॉकलेट व सिर दर्द की दवा लेकर गया था. वह पूरी रात छात्रा के साथ था. इसके बाद सुबह वह अपने घर चला गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


पुलिस पूछताछ में ब्वाॅय फ्रेंड ने बताया है कि वह करीब 8:30 बजे सामान लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा था. रात में उसके साथ रुका और सुबह करीब 3:15 बजे उसे सही हालत में छोड़कर वहां से निकल गया था. इसके बाद दोपहर 12 बजे उसे छात्रा की मौत की जानकारी मिली. रविवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किशोरी का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने हार्ट व विसरा सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में पुलिस छात्रा से रेप के बाद हत्या के एंगल पर जांच की बात कह रही है.


पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम छात्रा के पिता पत्नी के साथ कानपुर देहात में किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गए हुए थे. इसी दौरान उनकी बेटी पड़ोस में रहने वाले बड़े भाई की 4 साल की बेटी को घर ले आई थी. शनिवार सुबह जब मासूम की मां उसे लेने के लिए घर पहुंची तो छात्रा का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा हुआ था. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गई. डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद छात्रा का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. गांव के ही रहने वाले एक पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कोचिंग गई छात्रा का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Girl student missing from coaching in Kanpur

यह भी पढ़ें : कानपुर : पॉलिटेक्निक छात्रा की घर के भीतर चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या - कानपुर क्राइम न्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.