जहानाबाद: जहानाबाद के ढेडसैया गांव में प्रेम विवाह के एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया. पति सौरभ कुमार ने पत्नी अंजली कुमारी को कथित रूप से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना उस सामाजिक ताने-बाने की ओर इशारा करती है, जहां प्रेम और विश्वास के बावजूद रिश्ते बिखर जाते हैं. वही प्यार, जो कभी दोनों को एक साथ लाया था अब घातक साबित हो गया.
"जांच के बाद ही घटना के बारे में पता चल सकेगा कि घटना कैसे हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने 9 एमएम का बुलेट बरामद किया है. घटना के बारे में मृतक के परिवार स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रहे हैं."- संजीव कुमार, एसडीपीओ (दो)
क्या है मामलाः सौरभ के पिता चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि शादी के पहले से ही दोनों का अफेयर चल रहा था. उसके बाद हम लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी करा दी. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में आपसी विवाद होते रहता था. गुरुवार को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद गोलीबारी की घटना हुई जिसमें महिला को गोली लगी. उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गयी.
पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एसडीपीओ (दो) संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि ढेडसैया में एक महिला को गोली लगी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है कि गोली कैसे लगी और किसके द्वारा गोली चलायी गयी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. हथियार कहां से लाया गया, इसकी भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
- जहानाबाद में महिला की मौत, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Murder in Jehanabad
- बिहार के जहानाबाद में सेना के जवान ने पत्नी को भून डाला, बीच सड़क बरसाई अंधाधुंध गोलियां
- जहानाबाद में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, लोगों ने कहा- अवैध संबंध का विरोध किया तो चौकीदार ने मार डाला - Murder In Jehanabad