ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में उधारी का पैसा वापस मांगने पर हत्या, आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली - MURDER IN GREATER NOIDA FOR MONEY

ग्रेटर नोएडा में 50 वर्षीय ब्रह्मजीत की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
ग्रेटर नोएडा में उधारी का पैसा वापस मांगने पर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2024, 9:57 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना खुर्द गांव के जंगल में रविवार शाम एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव देवला गांव निवासी 50 वर्षीय ब्रह्मजीत का था, जिसे गला दबाकर हत्या की गई थी. परिजनों के अनुसार, ब्रह्मजीत का विवाद हाल ही में पैसे को लेकर कुछ व्यक्तियों से हुआ था, जिसके चलते वह तीन दिन पहले घर से बिना बताए चले गए थे.

परिवार ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तब उन्हें ब्रह्मजीत की तस्वीर मिली जिसमें वह दो युवकों के साथ बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए. अंततः रविवार की शाम को खोदना खुर्द गांव के पास ब्रह्मजीत का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. जब परिजनों को जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस को अपहरण और हत्या की शिकायत दी.

ग्रेटर नोएडा में 50 वर्षीय ब्रह्मजीत की गला दबाकर हत्या (ETV Bharat)

पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़: पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि रविवार रात को सूरजपुर पुलिस ने खोदना खुर्द तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, वे भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और आरोपियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर आत्मरक्षा में कार्रवाई की. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा साथी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिला युवक का शव, डिलीवरी बॉय का करता था काम

घायल बदमाश की पहचान हारून के रूप में हुई, जो खोदना खुर्द का निवासी है. पूछताछ में हारून ने कबूल किया कि उसने अपने साथी गुलशन के साथ मिलकर ब्रह्मजीत की हत्या की थी. हारून ने बताया कि उसने ब्रह्मजीत से 85,000 रुपये उधार लिए थे, जिसकी वह बार-बार मांग कर रहा था. इसके चलते उन्होंने ब्रह्मजीत को बाइक पर बिठाकर जंगल में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने हारून के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। साथ ही, पुलिस ने फूल चौराहे पर भागे हुए आरोप की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- करोल बाग में 90 लाख रुपये लूटने वाले 10 बदमाशों को पुलिस ने दबोचे, करीब 50 लाख बरामद

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना खुर्द गांव के जंगल में रविवार शाम एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव देवला गांव निवासी 50 वर्षीय ब्रह्मजीत का था, जिसे गला दबाकर हत्या की गई थी. परिजनों के अनुसार, ब्रह्मजीत का विवाद हाल ही में पैसे को लेकर कुछ व्यक्तियों से हुआ था, जिसके चलते वह तीन दिन पहले घर से बिना बताए चले गए थे.

परिवार ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तब उन्हें ब्रह्मजीत की तस्वीर मिली जिसमें वह दो युवकों के साथ बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए. अंततः रविवार की शाम को खोदना खुर्द गांव के पास ब्रह्मजीत का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. जब परिजनों को जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस को अपहरण और हत्या की शिकायत दी.

ग्रेटर नोएडा में 50 वर्षीय ब्रह्मजीत की गला दबाकर हत्या (ETV Bharat)

पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़: पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि रविवार रात को सूरजपुर पुलिस ने खोदना खुर्द तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, वे भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और आरोपियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर आत्मरक्षा में कार्रवाई की. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा साथी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिला युवक का शव, डिलीवरी बॉय का करता था काम

घायल बदमाश की पहचान हारून के रूप में हुई, जो खोदना खुर्द का निवासी है. पूछताछ में हारून ने कबूल किया कि उसने अपने साथी गुलशन के साथ मिलकर ब्रह्मजीत की हत्या की थी. हारून ने बताया कि उसने ब्रह्मजीत से 85,000 रुपये उधार लिए थे, जिसकी वह बार-बार मांग कर रहा था. इसके चलते उन्होंने ब्रह्मजीत को बाइक पर बिठाकर जंगल में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने हारून के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। साथ ही, पुलिस ने फूल चौराहे पर भागे हुए आरोप की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- करोल बाग में 90 लाख रुपये लूटने वाले 10 बदमाशों को पुलिस ने दबोचे, करीब 50 लाख बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.