ETV Bharat / state

छपरा में युवक की हत्या के बाद तनाव, परिजनों ने आगजनी कर काटा बवाल - CHAPRA MURDER

छपरा में युवक की हत्या के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

छपरा में सड़क जाम
छपरा में सड़क जाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 4:16 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के विरोध में गुस्साए परिजनों ने नगरा मुख्य चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सोमवार देर रात युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसका शव मंगलवार सुबह गांव के बांसवाड़ी जंगल में मिला.

"युवक की हत्या हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है." -विजय कुमार रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर, नगरा थाना

छपरा में हत्या के बाद सड़क जाम (ETV Bharat)

छपरा में युवक की गला दबाकर हत्या: मृतक की पहचान नवलपुर गांव निवासी दशरथ साह के बेटे राजन कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजन कुमार सोमवार रात किसी शादी समारोह में काम करने गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: हत्या के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों ने नगरा मुख्य चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इससे छपरा, मसरख, जलालपुर और गड़खा की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने में लगे हैं.

छपरा में सड़क जाम
छपरा में सड़क जाम (ETV Bharat)

परिजनों में मचा कोहराम: परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. मंगलवार सुबह जंगल में उसका शव बरामद होने की खबर गांव में फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें

ये हो क्या रहा है..! सारण में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या

सारण में पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार्तिक पूर्णिमा पर जागरण के दौरान खूनी विवाद

पहले गला काटा, फिर गोली मारी..छपरा में युवक की बेरहमी से हत्या

छपरा में दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक की बगीचे से मिली लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

छपरा: बिहार के छपरा में एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के विरोध में गुस्साए परिजनों ने नगरा मुख्य चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सोमवार देर रात युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसका शव मंगलवार सुबह गांव के बांसवाड़ी जंगल में मिला.

"युवक की हत्या हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है." -विजय कुमार रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर, नगरा थाना

छपरा में हत्या के बाद सड़क जाम (ETV Bharat)

छपरा में युवक की गला दबाकर हत्या: मृतक की पहचान नवलपुर गांव निवासी दशरथ साह के बेटे राजन कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजन कुमार सोमवार रात किसी शादी समारोह में काम करने गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: हत्या के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों ने नगरा मुख्य चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इससे छपरा, मसरख, जलालपुर और गड़खा की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने में लगे हैं.

छपरा में सड़क जाम
छपरा में सड़क जाम (ETV Bharat)

परिजनों में मचा कोहराम: परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. मंगलवार सुबह जंगल में उसका शव बरामद होने की खबर गांव में फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें

ये हो क्या रहा है..! सारण में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या

सारण में पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार्तिक पूर्णिमा पर जागरण के दौरान खूनी विवाद

पहले गला काटा, फिर गोली मारी..छपरा में युवक की बेरहमी से हत्या

छपरा में दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक की बगीचे से मिली लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.