ETV Bharat / state

छपरा में मॉर्निंग वॉक पर गए ITI संचालक की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली - Murder in Chapra - MURDER IN CHAPRA

Murder In Chapra: छपरा में बेखौफ अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. यहां मॉर्निंग वॉक पर गए ITI ऑपरेटर की हत्या कर दी गई, जिसके बाद दहशत का माहौल है.

छपरा में ITI ऑपरेटर की हत्या
छपरा में ITI ऑपरेटर की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 11:24 AM IST

Updated : May 3, 2024, 5:05 PM IST

छपरा: सारण में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. यह व्यक्ति भगवान बाजार थाना अंतर्गत गणपति आईटीआई का संचालक ओमप्रकाश श्रीवास्तव है, जो सुबह टहलने गयाा था. लेकिन वापस लौटने के दौरान भगवान बाजार थाना के समीप लल्लू मोड़ पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा ओमप्रकाश श्रीवास्तव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई.

ITI संचालक की हत्या: अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में ओमप्रकाश वहीं गिर पड़े, इसके बाद इलाके में भगदड़ की स्थिति हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद अपराधी भी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर भगवान बाजार थाना की पुलिस और 112 पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: इधर भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष पासवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि 'सुबह ओमप्रकाश श्रीवास्तव टहलकर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उनपर हमला किया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है. वहीं हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: सुपौल में घर से एक किलोमीटर दूर शख्स का सिर बरामद, एक सप्ताह से था लापता - Murder In Supaul

छपरा: सारण में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. यह व्यक्ति भगवान बाजार थाना अंतर्गत गणपति आईटीआई का संचालक ओमप्रकाश श्रीवास्तव है, जो सुबह टहलने गयाा था. लेकिन वापस लौटने के दौरान भगवान बाजार थाना के समीप लल्लू मोड़ पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा ओमप्रकाश श्रीवास्तव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई.

ITI संचालक की हत्या: अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में ओमप्रकाश वहीं गिर पड़े, इसके बाद इलाके में भगदड़ की स्थिति हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद अपराधी भी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर भगवान बाजार थाना की पुलिस और 112 पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: इधर भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष पासवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि 'सुबह ओमप्रकाश श्रीवास्तव टहलकर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उनपर हमला किया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है. वहीं हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: सुपौल में घर से एक किलोमीटर दूर शख्स का सिर बरामद, एक सप्ताह से था लापता - Murder In Supaul

Last Updated : May 3, 2024, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.