ETV Bharat / state

गया में वायरल वीडियो से हत्या मामले का खुलासा, चोरी के शक में इतना पीटा कि हो गयी मौत - Gaya murder case exposed

गया में चंदौती और चाकन्द थाना की सीमा पर स्थित बलना गांव से पुलिस ने शव बरामद किया था. इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

गया
गया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 11:00 PM IST

गया: बिहार के गया में बीते दिन एक लावारिस हालत में पुलिस ने शव बरामद किया था. चंदौती और चाकन्द थाना के सीमा वाले गांव बलना से शव की बरामदगी हुई थी. इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया है. जानकारी के अनुसार चोरी के शक में कबाड़ी दुकान में युवक के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उसकी मौत हुई. पुलिस ने इस मामले में एक की गिरफ्तारी कर ली है. अन्य की तलाश जारी है.

क्या है मामलाः बताया जा रहा है, कि मौत हो जाने के बाद युवक के शव को पिकअप वाहन में लोड कर दूसरे गांव में ले जाकर फेंक दिया गया था. मामले जो वीडियो सामने आया था उसमें देखा जा रहा था कि कबाड़ी दुकान में युवक को पीटा जा रहा था. मृतक की पहचान कोतवाली थाना अंतर्गत इकबाल नगर कर्बला के रहने वाले मोहम्मद सज्जाद के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार सज्जाद मंगलवार से घर को नहीं आया था. उसकी तलाश की जा रही थी. इस क्रम में बुधवार को जानकारी मिली , कि उसके बेटे का शव चाकन्द थाना अंतर्गत बलना गांव के समीप बधार के पास फेंक हुआ है.

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तारः इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई. चाकन्द थाना की पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अरमान की गिरफ्तारी की है. यह मोहनपुर थाना के इटवा गांव का रहने वाला है. वही, अन्य की तलाश पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है, कि मारपीट करने वालों में कुछ और लोग शामिल थे. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. मृत युवक के परिजनों ने बताया कि मारपीट का वीडियो मिला था. घटना का कारण चोरी के शक में सज्जाद की पिटाई किया जाना बताया जा रहा है.

"बीते दिन चाकन्द थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया था. बाद में युवक की पहचान कर ली गई थी. अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मारपीट की घटना का फुटेज है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अरमान की गिरफ्तारी की है. अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है."- खुर्शीद आलम, डीएसपी ( विधि व्यवस्था )

इसे भी पढ़ेंः गया में युवक की हत्या, ईंट भट्ठा के मुंशी पर हत्या का आरोप, शुक्रवार की शाम से था लापता

इसे भी पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों ने शव को चुपके से जलाया, दो गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में बीते दिन एक लावारिस हालत में पुलिस ने शव बरामद किया था. चंदौती और चाकन्द थाना के सीमा वाले गांव बलना से शव की बरामदगी हुई थी. इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया है. जानकारी के अनुसार चोरी के शक में कबाड़ी दुकान में युवक के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उसकी मौत हुई. पुलिस ने इस मामले में एक की गिरफ्तारी कर ली है. अन्य की तलाश जारी है.

क्या है मामलाः बताया जा रहा है, कि मौत हो जाने के बाद युवक के शव को पिकअप वाहन में लोड कर दूसरे गांव में ले जाकर फेंक दिया गया था. मामले जो वीडियो सामने आया था उसमें देखा जा रहा था कि कबाड़ी दुकान में युवक को पीटा जा रहा था. मृतक की पहचान कोतवाली थाना अंतर्गत इकबाल नगर कर्बला के रहने वाले मोहम्मद सज्जाद के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार सज्जाद मंगलवार से घर को नहीं आया था. उसकी तलाश की जा रही थी. इस क्रम में बुधवार को जानकारी मिली , कि उसके बेटे का शव चाकन्द थाना अंतर्गत बलना गांव के समीप बधार के पास फेंक हुआ है.

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तारः इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई. चाकन्द थाना की पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अरमान की गिरफ्तारी की है. यह मोहनपुर थाना के इटवा गांव का रहने वाला है. वही, अन्य की तलाश पुलिस कर रही है. बताया जा रहा है, कि मारपीट करने वालों में कुछ और लोग शामिल थे. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. मृत युवक के परिजनों ने बताया कि मारपीट का वीडियो मिला था. घटना का कारण चोरी के शक में सज्जाद की पिटाई किया जाना बताया जा रहा है.

"बीते दिन चाकन्द थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया था. बाद में युवक की पहचान कर ली गई थी. अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मारपीट की घटना का फुटेज है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अरमान की गिरफ्तारी की है. अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है."- खुर्शीद आलम, डीएसपी ( विधि व्यवस्था )

इसे भी पढ़ेंः गया में युवक की हत्या, ईंट भट्ठा के मुंशी पर हत्या का आरोप, शुक्रवार की शाम से था लापता

इसे भी पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों ने शव को चुपके से जलाया, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.