ETV Bharat / state

'कोर्ट का फैसला सबको मानना पड़ता है'- मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद पर बोलीं, शीला मंडल - Munna Shukla life imprisonment

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Brij Bihari Prasad murder case बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. मामले में विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की रिहाई को बरकरार रखा गया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. जदयू कोटे की मंत्री शीला मंडल ने इस पर क्या कहा पढ़ें, विस्तार से.

Minister Sheila Mandal
मंत्री शीला मंडल. (ETV Bharat)

पटना: सुप्रीम कोर्ट ने बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले में मुन्ना शुक्ला को आजीवन कारावास की सजा सुनाया है. कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला और एक अन्य को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और पांच अन्य को बरी कर दिया. इस मामले में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कोर्ट का फैसला बताते हुए कहा कि इसे सभी को मानना होता है.

"न्यायालय का मामला है. माननीय न्यायालय का जो फैसला होता है, उसको सबलोग मानते हैं. हमलोग भी उसका आदर करते हैं. जो न्यायालय का फैसला है वो न्यायालय का फैसला है."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री

शीला मंडल, परिवहन मंत्री. (ETV Bharat)

क्या है मामला: 13 जून 1998 को राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रहे बृज बिहारी प्रसाद की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वह आईजीआईएमएस परिसर में भी थे. घटना के वक्त वो अस्पताल परिसर में टहल रहे थे, उनके अंगरक्षक भी साथ में थे. तभी उनको गोलियों से छलनी कर दिया गया. बृज बिहारी प्रसाद पर देवेंद्र दुबे की हत्या का आरोप था. एडमिशन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद बृजबिहारी प्रसाद सीने में दर्द की शिकायत पर आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था.

कौन हैं मुन्ना शुक्लाः मुन्ना शुक्ला बाहुबली नेता हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में वह वैशाली लोकसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनको हार का सामना करना पड़ा था. मुन्ना शुक्ला लंबे समय से राजनीति में हैं. वैशाली जिले के लालगंज से विधायक भी रह चुके हैं. उनके भाई छोटन शुक्ला और भुटकुन शुक्ला की अपराध की दुनिया में कभी तूती बोलती थी. गैंगवार में छोटन की हत्या कर दी गई थी, जबकि भुटकुन पर गोपालगंज डीएम जी. कृष्णैया की हत्या का आरोप लगा था.

इसे भी पढ़ेंः ये भी पढे़ं: बिहार में 26 साल पहले अतीक जैसा हत्याकांड, निशाने पर थे राबड़ी सरकार के मंत्री..अंडरवर्ल्ड से आए थे किलर - Brij Behari Prasad Murder case

पटना: सुप्रीम कोर्ट ने बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले में मुन्ना शुक्ला को आजीवन कारावास की सजा सुनाया है. कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला और एक अन्य को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और पांच अन्य को बरी कर दिया. इस मामले में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कोर्ट का फैसला बताते हुए कहा कि इसे सभी को मानना होता है.

"न्यायालय का मामला है. माननीय न्यायालय का जो फैसला होता है, उसको सबलोग मानते हैं. हमलोग भी उसका आदर करते हैं. जो न्यायालय का फैसला है वो न्यायालय का फैसला है."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री

शीला मंडल, परिवहन मंत्री. (ETV Bharat)

क्या है मामला: 13 जून 1998 को राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रहे बृज बिहारी प्रसाद की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वह आईजीआईएमएस परिसर में भी थे. घटना के वक्त वो अस्पताल परिसर में टहल रहे थे, उनके अंगरक्षक भी साथ में थे. तभी उनको गोलियों से छलनी कर दिया गया. बृज बिहारी प्रसाद पर देवेंद्र दुबे की हत्या का आरोप था. एडमिशन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद बृजबिहारी प्रसाद सीने में दर्द की शिकायत पर आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था.

कौन हैं मुन्ना शुक्लाः मुन्ना शुक्ला बाहुबली नेता हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में वह वैशाली लोकसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनको हार का सामना करना पड़ा था. मुन्ना शुक्ला लंबे समय से राजनीति में हैं. वैशाली जिले के लालगंज से विधायक भी रह चुके हैं. उनके भाई छोटन शुक्ला और भुटकुन शुक्ला की अपराध की दुनिया में कभी तूती बोलती थी. गैंगवार में छोटन की हत्या कर दी गई थी, जबकि भुटकुन पर गोपालगंज डीएम जी. कृष्णैया की हत्या का आरोप लगा था.

इसे भी पढ़ेंः ये भी पढे़ं: बिहार में 26 साल पहले अतीक जैसा हत्याकांड, निशाने पर थे राबड़ी सरकार के मंत्री..अंडरवर्ल्ड से आए थे किलर - Brij Behari Prasad Murder case

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.