चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी अब नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. हरियाणा में जल्द नगर निगम चुनाव हो सकते हैं. हालांकि अभी राज्य चुनाव आयोग की तरफ से इसको लेकर को घोषणा नहीं की गई है. बावजूद इसके बीजेपी चुनाव के लिए पूरी ताकत के साथ जुट गई है.
जल्द हो सकते हैं हरियाणा में नगर निगम चुनाव: सीएम नायब सैनी पहले ही कह चुके हैं कि नगर निगम के चुनाव भी होंगे. जिससे साफ जाहिर है कि प्रदेश में इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत में निगम चुनाव हो सकते हैं. नायब सैनी सरकार ने निकाय चुनावों को लेकर काम करना भी शुरू कर दिया है. पार्टी शहरी निकायों के चुनाव में भी नए चेहरों को मौका दे सकती है.
पार्टी विरोधी काम करने वालों की कटेगी टिकट! बीजेपी उन पार्षदों की सूची बनाने में भी जुटी है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम किया था. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ऐसे पार्षदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दे सकती है. केंद्रीय नेतृत्व से भी इसके लिए मंजूरी मिलने की खबर है.
कितने शहरी निकायों के होने हैं चुनाव? हरियाणा में जिन शहरी निकायों के चुनाव होने हैं. उनमें 11 नगर निगम, 55 नगर पालिकाएं और 23 नगर परिषद हैं. नगर निगमों की बात करें तो ग्यारह नगर निगमों में से दस पर चुनाव लंबित हैं. जबकि पंचकूला नगर निगम का कार्यकाल जनवरी 2026 तक है. इसके साथ ही पानीपत, करनाल, रोहतक यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार में कार्यकाल पूरा हो चुका है. वहीं सरकार द्वारा मानेसर नगर निगम गठित करने के बाद यहां अभी तक चुनाव ही नहीं हुए हैं. वहीं जिन निगमों के चुनाव लंबित हैं, वहां की व्यवस्था अभी प्रशासनिक अधिकारी संभाल रहे हैं.
राज्य चुनाव आयोग भी तैयार! बता दें कि कुछ नगर निगमों के चुनाव कई दो-दो साल से लंबित हैं. हालांकि राज्य चुनाव आयुक्त ने इसी साल मई महीने में निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश सरकार के सचिव को पत्र लिखा था, लेकिन विधानसभा चुनाव होने की वजह से कोई फैसला नहीं लिया गया था. अब सरकार बन चुकी है ऐसे में जल्द निकाय के चुनाव कराने का फैसला हो सकता है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने क्या कहा? हरियाणा में नगर निगम चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सरकार योजना तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव तय वक्त पर होंगे, क्योंकि देरी होने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा. ये काम प्रदेश सरकार का होता है. फिर भी मैं इस संबंध में विभाग के मंत्री विपुल गोयल से बात करूंगा कि वो इसकी योजना जल्द बनाए. विधानसभा चुनाव में बगावत करने वाले नेताओं की क्या पार्टी में वापसी हो सकती है? इस पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी का विषय है. पार्टी निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर हरियाणा को मिला नया मुख्य सचिव, विवेक जोशी संभालेंगे जिम्मेदारी