ETV Bharat / state

साइबर सिटी गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे HCS अधिकारी, 80 करोड़ की लागत से साफ होगा शहर - HCS officers handle cleanliness - HCS OFFICERS HANDLE CLEANLINESS

Cleanliness System in Gurugram: गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. शहर को साफ रखने का जिम्मा अब HCS अधिकारियों को सौंपा गया है. पूरे नगर निगम क्षेत्र को 19 जोन में विभाजित किया जाएगा. वहीं,शहर में अवैध डंपिंग पॉइंट को भी खत्म करने का अहम फैसला लिया गया है.

Cleanliness System in Gurugram
Cleanliness System in Gurugram (ईटीवी भारत गुरुग्राम)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 12:56 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. अब शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा एचसीएस अधिकारियों को सौंपा गया है. पूरे नगर निगम क्षेत्र को 19 जोन में बांटकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. बता दें कि पूरे शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.

HCS अधिकारी संभालेंगे शहर को साफ रखने का जिम्मा: शहर में गंदगी का आलम ये है कि एक तरफ से जहां कूड़े के ढेर को खत्म किया जाता है. तो दूसरी तरफ कूड़े का ढ़ेर तैयार हो जाता है. घर घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी ठप पड़ी है. गुरुग्राम में सफाई कर्मचारी सुबह-सवेरे शहर को साफ करते हैं, वहीं शाम तक फिर से सड़कों किनारे कूड़े के पहाड़ तैयार हो जाते हैं. शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर शहर को साफ करने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब एचसीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

अवैध डंपिंग पॉइंट होंगे खत्म: वहीं, अधिकारियों की मानें तो जिला प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, जीएमडीए, जीएमसीबीएल समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने में मदद करेंगे. वहीं, शहर में दो साल के लिए 8 एजेंसियों की सफाई का ठेका दिया गया था. इन एजेंसियों के अंतर्गत करीब 5 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. ये कर्मचारी शहर की गलियों के साथ-साथ मुख्य सड़कों को साफ करने का काम करते हैं. शहर में बनाए गए डंपिंग पॉइंट से रोजाना करीब 800 टन गीला कचरा तथा 400 टन सूखा कचरा निकलता है. जिसे निस्तारण के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, अवैध डंपिंग पॉइंट को भी समाप्त किया जाएगा.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. अब शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा एचसीएस अधिकारियों को सौंपा गया है. पूरे नगर निगम क्षेत्र को 19 जोन में बांटकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. बता दें कि पूरे शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.

HCS अधिकारी संभालेंगे शहर को साफ रखने का जिम्मा: शहर में गंदगी का आलम ये है कि एक तरफ से जहां कूड़े के ढेर को खत्म किया जाता है. तो दूसरी तरफ कूड़े का ढ़ेर तैयार हो जाता है. घर घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी ठप पड़ी है. गुरुग्राम में सफाई कर्मचारी सुबह-सवेरे शहर को साफ करते हैं, वहीं शाम तक फिर से सड़कों किनारे कूड़े के पहाड़ तैयार हो जाते हैं. शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर शहर को साफ करने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब एचसीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

अवैध डंपिंग पॉइंट होंगे खत्म: वहीं, अधिकारियों की मानें तो जिला प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, जीएमडीए, जीएमसीबीएल समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने में मदद करेंगे. वहीं, शहर में दो साल के लिए 8 एजेंसियों की सफाई का ठेका दिया गया था. इन एजेंसियों के अंतर्गत करीब 5 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. ये कर्मचारी शहर की गलियों के साथ-साथ मुख्य सड़कों को साफ करने का काम करते हैं. शहर में बनाए गए डंपिंग पॉइंट से रोजाना करीब 800 टन गीला कचरा तथा 400 टन सूखा कचरा निकलता है. जिसे निस्तारण के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, अवैध डंपिंग पॉइंट को भी समाप्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आग के काले धुएं से छुपा आसमान...फैक्ट्री में लाखों का माल जलकर राख...कई घंटों बाद भी आग बेकाबू - Massive fire in Factory in Panipat

ये भी पढ़ें: हरियाणा में शराब और बीयर महंगी, आज से नयी दर लागू - Prices of wine and beer increased

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.