ETV Bharat / state

युवाओं के नाम मुंगेर एसपी के संदेश: 'ड्रग्स के चुंगल में ना फंसे, परिवार तो बर्बाद होगा ही करियर भी हो जाएगा तबाह' - Liquor ban in Bihar

Drug racket in Munger शराबबंदी वाले बिहार में युवाओं के बीच ड्रग्स लेने का चलन बढ़ा है. युवा इसके गिरफ्त में आ रहे हैं. जिसके चलते क्राइम भी बढ़ रहा है. पुलिस द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया जा रहा है. मुंगेर के एसपी ने युवाओं से नशा नहीं करने की अपील की है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 10:43 PM IST

ड्रग्स का कारोबार (सांकेतिक तस्वीर)
ड्रग्स का कारोबार (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)

मुंगेर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सूखे ड्रग्स का कारोबार बढ़ने की खबरें सामने आई हैं. बिहार सरकार ने अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी, जिसका उद्देश्य राज्य में शराब के सेवन और इससे संबंधित अपराधों को कम करना था. हालांकि, इसके बाद राज्य में ड्रग्स के अवैध कारोबार और उपयोग में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने युवाओं से ड्रग्स का सेवन नहीं करने की अपील की है.

ड्रग्स के कारण क्राइम बढ़ाः मुंगेर पुलिस के द्वारा ड्रग्स माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ है कि ड्रग्स सप्लायर में अब सरकारी और रेल कर्मचारी भी शामिल होकर समाज को इस नशे के दलदल में झोंक रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो मुंगेर की कोतवाली थाना पुलिस ने अब तक तीन बार ड्रग्स रैकेट को पकड़ने में सफलता पाई है. एक मामले में ड्रग्स सेवन करने के चक्कर में छिनतई की घटना में दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया था.

पुलिस चला रही छापेमारी अभियानः इसको लेकर मुंगेर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने मीडिया के माध्यम से युवा और उसके परिजनों से अपील की है कि खुद भी अपने बच्चों को इस ड्रग्स के चुंगल में फंसने ना दें. नहीं तो परिवार तो बर्वाद होगा ही साथ ही युवाओं का करियर भी तबाह हो जाएगा. बता दें कि ड्रग्स के गिरफ्त में आने वाले युवा को उससे निकाल पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है.

मुंगेर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सूखे ड्रग्स का कारोबार बढ़ने की खबरें सामने आई हैं. बिहार सरकार ने अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी, जिसका उद्देश्य राज्य में शराब के सेवन और इससे संबंधित अपराधों को कम करना था. हालांकि, इसके बाद राज्य में ड्रग्स के अवैध कारोबार और उपयोग में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने युवाओं से ड्रग्स का सेवन नहीं करने की अपील की है.

ड्रग्स के कारण क्राइम बढ़ाः मुंगेर पुलिस के द्वारा ड्रग्स माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ है कि ड्रग्स सप्लायर में अब सरकारी और रेल कर्मचारी भी शामिल होकर समाज को इस नशे के दलदल में झोंक रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो मुंगेर की कोतवाली थाना पुलिस ने अब तक तीन बार ड्रग्स रैकेट को पकड़ने में सफलता पाई है. एक मामले में ड्रग्स सेवन करने के चक्कर में छिनतई की घटना में दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया था.

पुलिस चला रही छापेमारी अभियानः इसको लेकर मुंगेर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने मीडिया के माध्यम से युवा और उसके परिजनों से अपील की है कि खुद भी अपने बच्चों को इस ड्रग्स के चुंगल में फंसने ना दें. नहीं तो परिवार तो बर्वाद होगा ही साथ ही युवाओं का करियर भी तबाह हो जाएगा. बता दें कि ड्रग्स के गिरफ्त में आने वाले युवा को उससे निकाल पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मोहल्ले वालों ने नशे में हंगामा करने से रोका था - Firing In Munger

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में शराब तस्कर के घर से कट्टा, चोरी की बाइक व 15 लीटर शराब बरामद, आरोपित फरार - Munger Police Operation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.