ETV Bharat / state

इंदौर में व्यवसायी के घर ED का सर्वे, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला - INDORE ED SURVEY IN BUSINESSMAN

इंदौर जिले में मुंबई से आई ईडी की टीम ने व्यवसायी के ठिकानों पर सर्वे किया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कार्रवाई की.

INDORE ED SURVEY IN BUSINESSMAN
इंदौर में व्यवसायी के घर ED का सर्वे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 8:40 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक व्यवसायी के घर पर ईडी के सर्वे की खबर सामने आई है. ईडी व्यवसायी के चंदन नगर स्थित आवास पर सर्वे कर रही है. कई तरह के दस्तावेज और अलग-अलग तरह की जानकारी भी ईडी द्वारा जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. इस कार्रवाई में मुंबई के ईडी के अधिकारी भी शामिल हैं. टीम सीआरपीएफ जवानों को साथ लेकर सर्वे करने पहुंची थी.

इंदौर व्यवसायी के घर ईडी का सर्वे

ईडी को पिछले काफी दिनों से इंदौर के फेमस व्यवसायी के खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद सोमवार सुबह ईडी की टीम अधिकारियों के साथ इंदौर के चंदन नगर स्थित व्यवसायी के आवास पर पहुंची. साथ ही व्यवसायी के दूसरे ठिकानों पर भी ईडी का सर्वे जारी है. सर्वे में टीम ने व्यवसायी के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. इस दौरान ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कारोबारी कांग्रेस का सक्रिय नेता है.

इंदौर में व्यवसायी के घर ED का सर्वे (ETV Bharat)

मनी लॉन्ड्रिंग की मिली थी शिकायतें

इंदौर के इस व्यवसायी के गोवा सहित कई जगहों पर कैसीनो होने की भी खबरें सामने आ रही है. इसके अलावा इंदौर में भी उसके कई पेट्रोल पंप और रियल स्टेट के कारोबार भी हैं. मनी लॉन्ड्रिंग की मिल रही शिकायतों को लेकर ईडी की टीम सर्वे करने पहुंची. यह कार्रवाई मुंबई के अधिकारियों द्वारा की जा रही है. बता दें बीते दिनों सट्टेबाजी की शिकायत मिलने के बाद उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके साथियों को पकड़ा था.

पुलिस ने पाया था कि पीयूष चोपड़ा और उसकी टीम एक वेबसाइट के जरिए सट्टा लगाते थे. इस सट्टेबाजी से इस कारोबारी के जुड़े होने की खबरें ईडी को मिली थी. जिसके बाद सोमवार को ईडी ने इंदौर कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी. फिलहाल ईडी का यह सर्वे कितना लंबा चलेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक व्यवसायी के घर पर ईडी के सर्वे की खबर सामने आई है. ईडी व्यवसायी के चंदन नगर स्थित आवास पर सर्वे कर रही है. कई तरह के दस्तावेज और अलग-अलग तरह की जानकारी भी ईडी द्वारा जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. इस कार्रवाई में मुंबई के ईडी के अधिकारी भी शामिल हैं. टीम सीआरपीएफ जवानों को साथ लेकर सर्वे करने पहुंची थी.

इंदौर व्यवसायी के घर ईडी का सर्वे

ईडी को पिछले काफी दिनों से इंदौर के फेमस व्यवसायी के खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद सोमवार सुबह ईडी की टीम अधिकारियों के साथ इंदौर के चंदन नगर स्थित व्यवसायी के आवास पर पहुंची. साथ ही व्यवसायी के दूसरे ठिकानों पर भी ईडी का सर्वे जारी है. सर्वे में टीम ने व्यवसायी के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. इस दौरान ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कारोबारी कांग्रेस का सक्रिय नेता है.

इंदौर में व्यवसायी के घर ED का सर्वे (ETV Bharat)

मनी लॉन्ड्रिंग की मिली थी शिकायतें

इंदौर के इस व्यवसायी के गोवा सहित कई जगहों पर कैसीनो होने की भी खबरें सामने आ रही है. इसके अलावा इंदौर में भी उसके कई पेट्रोल पंप और रियल स्टेट के कारोबार भी हैं. मनी लॉन्ड्रिंग की मिल रही शिकायतों को लेकर ईडी की टीम सर्वे करने पहुंची. यह कार्रवाई मुंबई के अधिकारियों द्वारा की जा रही है. बता दें बीते दिनों सट्टेबाजी की शिकायत मिलने के बाद उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके साथियों को पकड़ा था.

पुलिस ने पाया था कि पीयूष चोपड़ा और उसकी टीम एक वेबसाइट के जरिए सट्टा लगाते थे. इस सट्टेबाजी से इस कारोबारी के जुड़े होने की खबरें ईडी को मिली थी. जिसके बाद सोमवार को ईडी ने इंदौर कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी. फिलहाल ईडी का यह सर्वे कितना लंबा चलेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.