पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की Y+ सुरक्षा वापस ले ली गई है. इसको लेकर मुकेश सहनी ने बीजेपी पर करारा वार किया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ राजनीति नहीं लड़ूंगा.
''लोकतंत्र की सुरक्षा व समाज के हक-अधिकारों की आवाज उठाने के लिए भाजपा सरकार ने Y+ सुरक्षा वापस ले ली. मैंने बयान दिया, जिससे उनको बुरा लगा, जिसके बाद मेरी सुरक्षा ले ली. क्या यही लोकतंत्र?. सिर्फ एक बयान को लेकर सुरक्षा वापस ले ली गई. यहां से हेलीकॉप्टर से उड़ा हवा में था, कि पता चला कि मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई, आप चाहते हैं कि मुकेश सहनी को मरवा दें, तो आप दे दीजिए फांसी की सजा मुझे.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
NDA के बदले महगठबंधन में गए सहनी : बता दें कि पिछले साल वीआईपी प्रमुख को Y+ सुरक्षा दी गई थी. उस समय कयास लगाया गया था कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन लगभग हो गया है. हालांकि लोकसभा चुनाव आते-आते परिस्थिति बदल गई. मुकेश सहनी महागठबंधन में चले गए. उन्हें तीन सीटें दी गई है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है मुकेश सहनी से सुरक्षा वापस ले ली जाए.
''मुकेश सहनी का घर छीन लिए, विधायक ले लिए, सुरक्षा ले लिए, क्या चाहते हैं हम मर जाएं?. आप आकर झूठ बोल कर जले जाते हैं. 10 साल में प्रधानमंत्री एक बार आपके सवाल का जवाब दिए. कोरोना वाला सर्किफिकेट था, मोदी जी आज क्यों अपनी तस्वीर हटा लिए. कोरोना वैक्सिन से आज देश में लोग मर रहे है. इसलिए उन्होंने फोटो हटाया है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
चिराग पासवान पर सहनी का बड़ा हमला : एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान पर भी मुकेश सहनी ने हमला किया. वीआईपी चीफ ने कहा कि चिराग सोना का चम्मच लेगकर पैदा हुए हैं. मुंबई गए थे हीरो बनने के लिए, फ्लॉप हो गए. खाली अपने आप को हनुमान कहते हैं और शेर का बच्चा कहते हैं. हम उनको शेर का बच्चा नहीं मानते हैं.
''स्वर्गीय रामविलास पासवान की मैं इज्जत करता हूं. आज भी उनका भाषण संसद वाला सुनता हूं, तो सीना चौड़ा हो जाता है. आप (चिराग) हनुमान बन कर घूम रहे हैं. आपकी पार्टी को खत्म करने वाला, आपके पिताजी की मूर्ति तो हटाने वाला कौन है? शेर का बच्चा आपको बनना है तो स्वर्गीय रामविलास पासवान के रास्ते पर चलिए.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
ये भी पढ़ें :-