पन्ना। महिला स्व सहायता समूह महासंघ की सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकाली और इसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर धरना दिया. महिलाओं ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों को बुलंद किया. बता दें कि महिला बाल विकास विभाग के आदेश के अनुसार स्व सहायता समूह की महिलाओं को सेवाओं से पृथक कर इनके दायित्व को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को दिया जा रहा है. इस कारण जिलेभर की सैकड़ों स्व सहायता समूह महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की.
महिलाओं ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
महिलाओं ने हंगामा कर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार से मिलने की मांग की. काफी देर धरने पर बैठने के बाद जब कलेक्टर नहीं आए तो उन्होंने अपना ज्ञापन अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा को दिया. स्व सहायता समूह की पदाधिकारी देश रानी पटेल बताती हैं "विगत 20- 22 वर्षों से हम लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एक आदेश के तहत हमें निकाला जा रहा है, जिससे हम बेरोजगार हो जाएंगे. प्रदेश भर में तकरीबन 12 लाख महिलाएं स्व सहायता समूह में अपनी विगत दिनों से सेवाएं दे रही हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... पिपरिया SDM के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा, कलेक्ट्रेट में दिया कई घंटे धरना आगर BJP MLA के लोगों पर मारपीट का आरोप, विरोध में SP दफ्तर पर कांग्रेस नेताओं का धरना |
भोपाल पहुंचकर करेंगे उग्र आंदोलन
महिलाओं ने कहा कि हम बेरोजगार हो जाएंगे. यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो भोपाल जाकर आंदोलन करेंगे और चक्काजाम करेंगे. यह हमारा शासन प्रशासन को अंतिम अल्टीमेटम है. इसके बाद हम उग्र प्रदर्शन करेंगे. इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. स्व सहायता समूह महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इसमें महिला बाल विकास विभाग के आदेश अनुसार उनके दायित्व को आंगनवाड़ी सहायिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देने का विरोध किया गया है.