ETV Bharat / state

तीसरे चरण की वोटिंग के लिए मौसम मेहरबान, एमपी की 9 लोकसभा सीटों में बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत - mp Weather third phase voting - MP WEATHER THIRD PHASE VOTING

मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 7 मई मंगलवार को वोटिंग होगी. भले ही मौसम विभाग ने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. लेकिन खास बात ये है कि जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी हैं, वहां मौसम सामान्य ही रहेगा

mp Weather third phase voting
तीसरे चरण की वोटिंग के लिए मौसम मेहरबान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 6:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में गर्मी को देखते हुए माना जा रहा था कि इस बार भी पिछली बार की तरह तेज धूप के कारण कम वोटिंग होगी. लेकिन इस बार के मतदान के लिए मौसम ने भी लगता है खुली छूट दे दी है. भले ही प्रदेश के कई जिलों में वोटिंग के दिन 7 मई को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन जिन 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. वहां का मौसम सामान्य रहेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.

इन 9 लोकसभा सीटों पर होना है मतदान

7 मई को एमपी के नौ सीटों पर मतदान होना है. इसमें ग्वालियर, भिंड, गुना, भोपाल, विदिशा, मुरैना, राजगढ़, बैतूल और सागर लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सभी शहरों में मंगलवार को मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में मौसम परेशान नहीं करेगा. कहीं-कहीं बादल छाएंगे तो कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

पिछले दो चुनाव में गिरा मतदान प्रतिशत

पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इसमें 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानि कि साल 2019 के मुकाबले 8.79 प्रतिशत कम. वहीं दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और नर्मदापुरम लोकसभा सीटों पर कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां भी साल 2019 के मुकाबले 7.65 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.

ये खबरें भी पढ़ें...

भट्ठी जैसा तप रहा मध्यप्रदेश, अगले 4 दिन इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

जानलेवा होगी गर्मी, मध्यप्रदेश में 47 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, 1 मई से दिखने लगेगा असर

7 मई को इन जिलों में रहेगा मौसम का अलर्ट

मंगलवार को उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी. छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा में तेज हवा, हल्की बारिश और बादल वाला मौसम रहेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में गर्मी को देखते हुए माना जा रहा था कि इस बार भी पिछली बार की तरह तेज धूप के कारण कम वोटिंग होगी. लेकिन इस बार के मतदान के लिए मौसम ने भी लगता है खुली छूट दे दी है. भले ही प्रदेश के कई जिलों में वोटिंग के दिन 7 मई को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन जिन 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. वहां का मौसम सामान्य रहेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.

इन 9 लोकसभा सीटों पर होना है मतदान

7 मई को एमपी के नौ सीटों पर मतदान होना है. इसमें ग्वालियर, भिंड, गुना, भोपाल, विदिशा, मुरैना, राजगढ़, बैतूल और सागर लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सभी शहरों में मंगलवार को मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में मौसम परेशान नहीं करेगा. कहीं-कहीं बादल छाएंगे तो कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

पिछले दो चुनाव में गिरा मतदान प्रतिशत

पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इसमें 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानि कि साल 2019 के मुकाबले 8.79 प्रतिशत कम. वहीं दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और नर्मदापुरम लोकसभा सीटों पर कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां भी साल 2019 के मुकाबले 7.65 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.

ये खबरें भी पढ़ें...

भट्ठी जैसा तप रहा मध्यप्रदेश, अगले 4 दिन इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

जानलेवा होगी गर्मी, मध्यप्रदेश में 47 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, 1 मई से दिखने लगेगा असर

7 मई को इन जिलों में रहेगा मौसम का अलर्ट

मंगलवार को उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी. छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा में तेज हवा, हल्की बारिश और बादल वाला मौसम रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.