पटना: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां जीत का दंभ भर रही है. तेजस्वी यादव ने भी चारों सीटों पर इंडिया अलायंस की जीत का दावा किया है. इसको लेकर बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बोहनी भी होता है कि नहीं देखिए. कई चुनाव देख चुके हैं, हर बार सरकार बनाते हैं. 2025 का चुनाव उनकी (तेजस्वी यादव) जिंदगी का अंतिम चुनाव होगा.
'लालू परिवार से कोई नहीं होगा सीएम': नवादा से सांसद विवेक ठाकुर ने लालू परिवार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि अब लालू परिवार को सपना देखने की जरूरत नहीं है. लालू यादव परिवार से कोई भी व्यक्ति बिहार का मुख्यमंत्री नहीं हो सकता, क्योंकि बिहार की जनता उनको देख चुकी है.
"मैं झारखंड के एक पूरे कलस्टर का प्रभारी हूं. वहां लहर है और भाजपा के प्रति लहर है. वहां एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी. इसलिए इंडी गठबंधन वाले बौखलाए हुए वहीं घूम रहे हैं, लेकिन कुछ होना नहीं है. जनता का मन बन चुका है. स्थायी विकासशील सरकार झारखंड की जनता को चाहिए. ऐसे में भाजपा प्रचंड बहुमत से वहां सरकार बनाने जा रही है."- विवेक ठाकुर, बीजेपी सांसद
'5 दिन हल्ला करेंगे फिर विदेश चले जाएंगे': उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव का काम है 5 दिन हल्ला करना फिर विदेश चल जाना है. यही काम राहुल गांधी करते हैं.हल्ला कीजिए और विदेश चले जाइए. अभी 5 दिन से हल्ला कर रहे हैं फिर विदेश चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जो चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उसमें उनका खाता खुलेगा कि नहीं खुलेगा यह भी मुश्किल है.
'लालू परिवार को पसंद नहीं करती बिहार की जनता': तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार आए थे. नीतीश कुमार को देखने कि वह ठीक-ठाक हैं या नहीं है, इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव को कहां से पता चल गया कि जयप्रकाश नड्डा जी क्या करने आए थे और उनकी मुख्यमंत्री से क्या बातचीत हुई. बीजेपी सांसद ने साफ-साफ कहा कि बिहार की जनता लालू परिवार को पसंद नहीं करती है.
ये भी पढ़ें
'बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा' तेजस्वी के जन्मदिन पर लालू यादव का भावुक पत्र
दिलीप जायसवाल ने बेलागंज को अपराध मुक्त बनाने की भरी हुंकार, रोड शो में राजद पर साधा निशाना