ETV Bharat / state

एमपी में 11 दिन तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेन, घर से निकलने से पहले पता कर लें पूरी जानकारी - MP Trains Cancelled - MP TRAINS CANCELLED

कटनी-बीना रेलरूट पर सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि कटनी बीना रेलखंड में तीसरी लाइन का काम चल रहा है. जिसके चलते इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. यात्रा शुरू करने से पहले जरूर चेक कर लें इन ट्रेनों की स्थिति.

MP Trains Cancelled
एमपी में 11 दिन तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेन, घर से निकलने से पहले पता कर लें पूरी जानकारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 9:51 PM IST

भोपाल। कटनी-बीना रेलखंड पर तीसरी लाइन डालने का काम किया जा रहा है. 11 मई से असलाना रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने का काम शुरु होगा. इंटरलाकिंग कार्य करने के लिए इस रुट पर चलने वाली 5 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. ऐसे में यात्री असुविधा से बचने के लिए घर से निकलते समय रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें.

निरस्त होने वाली गाड़ियां निम्नानुसार है.
1.गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.05.2024 से 19.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी.

यहां पढ़ें...

भोपाल से गुजरेगी एक और समर स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस के ये होंगे हॉल्ट

यात्रियों को राहत! जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर नहीं लगाना होगा कतार, घर बैठे होगी बुकिंग, जानिए प्रोसेस

यात्रियों को होगी ये सुविधा

कटनी-बीना रेलखंड में तीसरी लाइन बिछाने का काम तीव्र गति से जारी है. ये लाइन बनने से सवारी गाड़ियों के साथ ही मालगाड़ियों की आवाजाही में आसानी होगी और गाड़ियां स्पीड़ से चल सकेंगी. जिससे लोगों को आवागमन करने कम समय लगेगा. रोजाना सफर करने वाले असानी से अपना काम समय पर खत्म कर अपने आवास पर पहुंच सकेंगे.

भोपाल। कटनी-बीना रेलखंड पर तीसरी लाइन डालने का काम किया जा रहा है. 11 मई से असलाना रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने का काम शुरु होगा. इंटरलाकिंग कार्य करने के लिए इस रुट पर चलने वाली 5 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. ऐसे में यात्री असुविधा से बचने के लिए घर से निकलते समय रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें.

निरस्त होने वाली गाड़ियां निम्नानुसार है.
1.गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.05.2024 से 19.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी.

यहां पढ़ें...

भोपाल से गुजरेगी एक और समर स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस के ये होंगे हॉल्ट

यात्रियों को राहत! जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर नहीं लगाना होगा कतार, घर बैठे होगी बुकिंग, जानिए प्रोसेस

यात्रियों को होगी ये सुविधा

कटनी-बीना रेलखंड में तीसरी लाइन बिछाने का काम तीव्र गति से जारी है. ये लाइन बनने से सवारी गाड़ियों के साथ ही मालगाड़ियों की आवाजाही में आसानी होगी और गाड़ियां स्पीड़ से चल सकेंगी. जिससे लोगों को आवागमन करने कम समय लगेगा. रोजाना सफर करने वाले असानी से अपना काम समय पर खत्म कर अपने आवास पर पहुंच सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.