शहडोल: नया साल नई उम्मीद लेकर आता है. साल 2025 के शुरू होने में भी अब बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में कुछ लोगों की ये जानने में उत्सुकता रहती है कि नया साल कैसा रहने वाला है. निजी जीवन से इतर जानते हैं प्रदेश में साल भर क्या होगा. कौन सा महीना कैसा रहने वाला है. राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर में क्या कुछ होगा. साथ ही साल में मौसम की क्या स्थिति रहने वाली है. इन सब के बारे में विस्तार से जानिए ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित सुशील शुक्ला से.
एमपी के हर जिले में बदलाव की आहट
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "जनवरी 2025 में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में बदलाव की स्थिति रहेगी. उतार-चढ़ाव का माहौल रहेगा. जिले के मालिक इस तरह से बदले जाएंगे कि कुछ में असंतोष होगा, कुछ में खींचतान होगी. जिससे उठा-पटक का माहौल बना रहेगा. कुछ एक दूसरे की बुराई करेंगे तो वहीं, कुछ लोग तारीफ भी करेंगे. यह स्थिति पूरे जनवरी और फरवरी भर रहेगी. इसके बाद प्रदेश की राजनीतिक स्थिति में कुछ सुधार आएगा और बड़ी-बड़ी योजनाओं पर काम होंगे."
साल भर कैसा रहेगा मौसम का हाल
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि "मार्च-अप्रैल माह में आंशिक आपदा आने की भी संभावना है. इस दौरान कुछ बीमारियां फैलेंगी, उथल-पुथल मचेगी. ऐसे संक्रमण होंगे जिससे लोग परेशान होंगे, लेकिन यह ज्यादा समय के लिए नहीं रहेगा. जल्द ही इससे राहत मिलेगी. जून-जुलाई में स्थिति बिलकुल सामान्य रहेगी." ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि "मध्य प्रदेश के अलावा पूरे भारत में इस साल अच्छी बारिश होगी और फसलों की पैदावार भी अच्छी होगी. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में प्रदेश में बहुत सारे विकास कार्य होंगे. इस दौरान लोग प्रसन्न रहेंगे."
- LPG सिलेंडर का दाम 1 जनवरी से बदल रहा! जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा भारी
- मध्यप्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा बदलाव, अब नए तरह से मिलेगा वेतन
रहेगी राजनीतिक-प्रशासनिक हलचल
पंडित सुशील शास्त्री ने कहा "मध्य प्रदेश के साथ देश की बात करें तो मुखिया तो वही रहेगा, लेकिन कुछ न कुछ बदलाव होने की संभावना रहेगी. उतार-चढ़ाव के साथ-साथ कुछ मंत्री पद भी बदल सकते हैं. कहीं बड़े-बड़े अधिकारियों का तबादला भी हो सकता है, लेकिन जैसे अक्टूबर या नवंबर आएगा स्थिति सामान्य हो जाएगी और पूरे भारतवर्ष में उत्तम स्थिति बन जाएगी."