भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने वेलेंटाइन डे को लेकर प्रेमी-प्रेमिकाओं को एक ऑफर दिया है. ऑफर ये है कि यदि उनके पूर्व (ex) किसी अपराध में लिप्त है या पूर्व में कोई अपराध किया है तो शिकायत करें. शिकायत मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी. बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधों को नियंत्रित करने के लिए नए-नए प्रयोग किया जा रहे हैं. पुलिस लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास कर रही है. इसी क्रम में ये ऑफर दिया गया है.
अपराध नियंत्रण के लिए एमपी पुलिस का प्रयोग
अब पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिकाओं की मदद अपराध नियंत्रण के लिए मांगी है. गौरतलब है कि कई बार प्रेमी-प्रेमिकाओं के संबंध इसलिए भी खराब हो जाते हैं, क्योंकि यदि प्रेमी या प्रेमिका आपराधिक प्रवृत्ति का है तो उसका व्यवहार एक दूसरे के प्रति भी खराब रहता है. कई मामलों में यह भी देखने में आया है कि शुरुआत के कुछ दिनों में प्रेमी का व्यवहार प्रेमिका के प्रति ठीक रहता है लेकिन उसके बाद यदि प्रेमिका उसकी बात नहीं मानती है तो प्रेमी अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर ये प्रयोग सफल रहा तो कई अनसुलझे मामलों में सुराग भी मिल सकते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मध्यप्रदेश पुलिस का प्रेमी युगलों के लिए ये है ऑफर
- EX की जुड़ी है अपराध से कड़ी, तो हम पहनाएंगे उसे हथकड़ी
- 112 पर जानकारी दें, पेट्रोलिंग कार में देंगे लांग ड्राइव का मौका
- अतिथिगृह यानी हवालात में आरामदायक रात गुजारने का चांस
- हमारी टीम द्वारा पर्सनल फोटोशूट