भोपाल। एमपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों के चुनाव में शनिवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. अब इन छह सीटों पर 88 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमाएंगे. जबकि 19 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. इससे पहले 28 मार्च को छह प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए थे. नाम वापसी के आखिरी दिन यानि की 30 मार्च को शहडोल से एक भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया, ना ही किसी का नामांकन रद्द हुआ. जबकि सबसे ज्यादा आठ उम्मीदवारों ने छिंदवाड़ा में नाम वापस लिए.
कहां कितने नामांकन रद्द कितने मैदान में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 'एमपी में पहले चरण की जिन छह लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. उन पर नामांकन वापसी की आज आखिरी तारीख थी. इनमें नाम वापसी और नामांकन रद्द होने के बाद 88 उममीदवार मैदान में है. अब सिलसिलेवार देखे तो फर्स्ट फेज की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में आठ उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं. जिसके बाद छिंदवाड़ा में अब मैदान में 15 प्रत्याशी हैं. दूसरे नंबर पर बालाघाट से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इसी तरह से मंडला में 18 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें से 14 मैदान में है. चार ने नाम वापस लिया है. यहा एक भी नामांकन रद्द नहीं हुआ. जबकि शहडोल एक ऐसी लोकसभा सीट है. जहां की 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. ना किसी ने नाम वापस लिया और ना ही फार्म रिजेक्ट हुआ. जबकि जबलपुर में 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. एक का फार्म रिजेक्ट हुआ है. पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर 113 उम्मीदवारों ने 153 नामिनेशनल फाइल किए थे. जिसमें से 9 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त भी हुए. आखिरी सीट सीधी से 17 प्रत्याशी मैदान में हैं.
यहां पढ़ें... खजुराहो सीट पर सस्पेंस खत्म, वीडी शर्मा को टक्कर देंगे डॉ मनोज यादव, सपा ने उतारा प्रत्याशी MP के इस प्रत्याशी का अजीबोगरीब वादा, बग्घी पर सवार होकर पहुंचा नामांकन भरने |
कितने नामांकन निरस्त हुए
पहले फेज के चुनाव में जिन 9 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए. इनमें बालाघाट लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से मनोज सैय्याम, निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले दीपक कुमार चौधरी निर्दलीय ही उतरे. राजकुमार निर्दलीय नामांकन भरने वाले महादेव नागदेवे के नामांकन रद्द हुए हैं. इनके अलावा छिंदवाड़ा सीट से निर्दलीय नामांकन भरने वाले संजय पाण्डे का भी नामांकन निरस्त हुआ है.