ETV Bharat / state

विदिशा में हलाली डैम के गेट खोले गए, प्रशासन ने जारी की चेतावनी, ग्वालियर एयरपोर्ट एरिया में मजदूर की मौत - MP News Live Update 4th September - MP NEWS LIVE UPDATE 4TH SEPTEMBER

mp news live update
मध्य प्रदेश लाइव अपडेट्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 4:55 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबी वक्त से बीमार चल रहे थे और उज्जैन के एक अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे. मोहन यादव ने अपने 'X' अकाउंट पर अपने पिता के निधन की खबर दी है. बता दें कि पूनमचंद यादव का हाल चाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अस्पताल पहुंचे थे. इधर उज्जैन में मोहन यादव के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बुधवार को क्षिप्रा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसमें कई नेता पहुंचेंगे.

LIVE FEED

4:53 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर फिसला मजदूर का पांव, मौत

ग्वालियर में एयरपोर्ट से गिरने से 1 मजदूर की मौत. टर्मिनल की छत पर बिना सुरक्षा उपकरण कर रहा था काम. पानी पीने के लिए नीचे उतरा था मजदूर और पैर फिसलने के कारण एयरपोर्ट की छत से नीचे गिर गया. मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के उरई का रहने वाला बताया जा रहा मृतक.

4:52 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Vidisha Halali Dam: विदिशा में हलाली डैम के 3 गेट खोले गए

सम्राट अशोक सागर बांध (हलाली डैम ) के कैचमेंट एरिया में इनफ्लो होने से डैम का लेवल बढ गया है जिससे जल भराव 100 प्रतिशत हो गया. जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आज बांध के 3 गेट 0.50 मीटर ऊंचाई पर खोले गए जिससे लगभग 92.74 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज हो रहा है. आवश्यकता पड़ने पर गेटों की हाईट और बढाई जा सकती है साथ ही हलाली नदी, बेस नदी , बेतवा नदी के दोनों किनारों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी प्रशासन द्वारा मुनादी करवा दी गई.

2:05 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Katni Crime News: कटनी नई बस्ती में गोली कांड

मध्य प्रदेश के कटनी में पिता मयंक अग्रहरि उर्फ़ जॉनी ने अपने 6 वर्षीय पुत्र शुभ अग्रहरि को देसी माऊजर से गोली मार कर की हत्या कर दी. इसके बाद अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया. दोनों को गोलियों से भूनने के बाद आरोपी ने खुद पर भी गोलियां चलाईं. इस गोलीकांड में पिता मयंक अग्रहरी और पुत्र शुभ अग्रहरी जिसकी उम्र करीब 6 वर्षीय थी दोनों की मौत हो गई. कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गए हैं. कमरे में लथपथ पड़ी लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

1:14 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Mandsaur News: मंदसौर में रेलवे अंडर ब्रिज में युवक की डूबने से मौत

मिड इंडिया रेलवे अंडर ब्रिज में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत, देर रात तेज बारिश के बाद भरा था अंडर ब्रिज में पानी. ब्रिज पार करते वक्त डूबने की आशंका, नगर पालिका की टीम द्वारा ब्रिज का पानी खाली करने के बाद मिला शव, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त.

12:56 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Ratlan Latest News: रतलाम में नगर निगम प्रभारी अधीक्षक ने जान देने की कोशिश की

रतलाम नगर निगम में प्रभारी कार्यालय अधीक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश. समयमान वेतनमान नहीं मिलने और रुपए मांगे जाने से नाराज कर्मचारियों ने दिया धरना. जहरीला पदार्थ खाने का किया प्रयास. निगम के अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप.

12:32 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Dewas News

देवास - जिले में विगत 3 माह से चल रहे अमृत संचय अभियान के तहत बारिश के पानी को सहेजने के अभियान में देवास जिले में 225 करोड़ लीटर पानी बचाने की संरचनाएं निर्मित. इसका अध्ययन करने के लिए मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मप्र शासन भोपाल के चार वैज्ञानिकों का दल आया देवास.

11:36 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Harda News: हरदा में बाढ़ के पानी में 2 युवक बहे

हरदा में आज सुबह से तेज बारिश का क्रम जारी है. इसके चलते जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं. जानकारी के अनुसार जिले के झाड़पा में अजनाल नदी का पानी रपटे पर आ गया जिसे पार करते समय दो युवक वह गए, एक को बचाया गया, वही दूसरा लापता है. जिला प्रशासन मौके पर पंहुचा.

11:26 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Satna News: सतना में पानी कैसे घुसा, आज होगा प्रदर्शन

सतना शहर के उतैली वार्ड नं 22 में नारायण तालाब के पानी ने मंगलवार दोपहर वार्ड में मचाई थी तबाही, जिसकी वजह से लोगों के घर के गृहस्थी सहित कार दो पहिया वाहनों को भारी नुकसान हुआ. इस बात से गुस्साए वार्ड के लोगों ने प्रदर्शन का मन बनाया और कुछ ही देर में कोलगवां थाने का घेराव करेंगे. मामले पर राज्य मंत्री ने भी मौका मुआयना किया.

10:45 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Shahdol Road Accident: लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही यात्री बस पलटी, 20 घायल

शहडोल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. उत्तरप्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही यात्री बस अचानक जंगल में जाकर पलट गई. जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, तो वहीं कुछ यात्रियों के गंभीर होने की भी सूचना सामने आ रही है. घटना शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद बस में काफी टूट फूट हुई है.

10:03 AM, 4 Sep 2024 (IST)

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके चलते भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को रतलाम-मंदसौर समेत 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बारिश होने की संभावना है. इधर बुरहानपुर में बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं. कई गांवों के घरों में पानी भर गया, जिससे बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके.

9:23 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Ashok Nagar Youth Silent Attack: साइलेंट अटैक से युवक की मौत

अशोकनगर में एक युवक को आया साइलेंट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चंदेरी में युवक घर के बाहर बेंच पर बैठा था, इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे देखा तो तुरंत दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे उठाया. वह लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

9:12 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Scindia Poonamchand Yadav Funeral: मोहन यादव के पिता के अंतिम संस्कार में सिंधिया होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार रात को निधन हो गया. पूनमचंद यादव के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. 11.30 बजे उनके निवास गीता कॉलोनी अब्दालपुरा उज्जैन से शुरू होगी. क्षिप्रा तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर सीएम मोहन यादव रात को ही उज्जैन पहुंच गए थे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबी वक्त से बीमार चल रहे थे और उज्जैन के एक अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे. मोहन यादव ने अपने 'X' अकाउंट पर अपने पिता के निधन की खबर दी है. बता दें कि पूनमचंद यादव का हाल चाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अस्पताल पहुंचे थे. इधर उज्जैन में मोहन यादव के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बुधवार को क्षिप्रा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसमें कई नेता पहुंचेंगे.

LIVE FEED

4:53 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Gwalior Airport: ग्वालियर एयरपोर्ट पर फिसला मजदूर का पांव, मौत

ग्वालियर में एयरपोर्ट से गिरने से 1 मजदूर की मौत. टर्मिनल की छत पर बिना सुरक्षा उपकरण कर रहा था काम. पानी पीने के लिए नीचे उतरा था मजदूर और पैर फिसलने के कारण एयरपोर्ट की छत से नीचे गिर गया. मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के उरई का रहने वाला बताया जा रहा मृतक.

4:52 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Vidisha Halali Dam: विदिशा में हलाली डैम के 3 गेट खोले गए

सम्राट अशोक सागर बांध (हलाली डैम ) के कैचमेंट एरिया में इनफ्लो होने से डैम का लेवल बढ गया है जिससे जल भराव 100 प्रतिशत हो गया. जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आज बांध के 3 गेट 0.50 मीटर ऊंचाई पर खोले गए जिससे लगभग 92.74 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज हो रहा है. आवश्यकता पड़ने पर गेटों की हाईट और बढाई जा सकती है साथ ही हलाली नदी, बेस नदी , बेतवा नदी के दोनों किनारों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी प्रशासन द्वारा मुनादी करवा दी गई.

2:05 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Katni Crime News: कटनी नई बस्ती में गोली कांड

मध्य प्रदेश के कटनी में पिता मयंक अग्रहरि उर्फ़ जॉनी ने अपने 6 वर्षीय पुत्र शुभ अग्रहरि को देसी माऊजर से गोली मार कर की हत्या कर दी. इसके बाद अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया. दोनों को गोलियों से भूनने के बाद आरोपी ने खुद पर भी गोलियां चलाईं. इस गोलीकांड में पिता मयंक अग्रहरी और पुत्र शुभ अग्रहरी जिसकी उम्र करीब 6 वर्षीय थी दोनों की मौत हो गई. कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गए हैं. कमरे में लथपथ पड़ी लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

1:14 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Mandsaur News: मंदसौर में रेलवे अंडर ब्रिज में युवक की डूबने से मौत

मिड इंडिया रेलवे अंडर ब्रिज में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत, देर रात तेज बारिश के बाद भरा था अंडर ब्रिज में पानी. ब्रिज पार करते वक्त डूबने की आशंका, नगर पालिका की टीम द्वारा ब्रिज का पानी खाली करने के बाद मिला शव, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त.

12:56 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Ratlan Latest News: रतलाम में नगर निगम प्रभारी अधीक्षक ने जान देने की कोशिश की

रतलाम नगर निगम में प्रभारी कार्यालय अधीक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश. समयमान वेतनमान नहीं मिलने और रुपए मांगे जाने से नाराज कर्मचारियों ने दिया धरना. जहरीला पदार्थ खाने का किया प्रयास. निगम के अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप.

12:32 PM, 4 Sep 2024 (IST)

Dewas News

देवास - जिले में विगत 3 माह से चल रहे अमृत संचय अभियान के तहत बारिश के पानी को सहेजने के अभियान में देवास जिले में 225 करोड़ लीटर पानी बचाने की संरचनाएं निर्मित. इसका अध्ययन करने के लिए मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मप्र शासन भोपाल के चार वैज्ञानिकों का दल आया देवास.

11:36 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Harda News: हरदा में बाढ़ के पानी में 2 युवक बहे

हरदा में आज सुबह से तेज बारिश का क्रम जारी है. इसके चलते जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं. जानकारी के अनुसार जिले के झाड़पा में अजनाल नदी का पानी रपटे पर आ गया जिसे पार करते समय दो युवक वह गए, एक को बचाया गया, वही दूसरा लापता है. जिला प्रशासन मौके पर पंहुचा.

11:26 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Satna News: सतना में पानी कैसे घुसा, आज होगा प्रदर्शन

सतना शहर के उतैली वार्ड नं 22 में नारायण तालाब के पानी ने मंगलवार दोपहर वार्ड में मचाई थी तबाही, जिसकी वजह से लोगों के घर के गृहस्थी सहित कार दो पहिया वाहनों को भारी नुकसान हुआ. इस बात से गुस्साए वार्ड के लोगों ने प्रदर्शन का मन बनाया और कुछ ही देर में कोलगवां थाने का घेराव करेंगे. मामले पर राज्य मंत्री ने भी मौका मुआयना किया.

10:45 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Shahdol Road Accident: लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही यात्री बस पलटी, 20 घायल

शहडोल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. उत्तरप्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही यात्री बस अचानक जंगल में जाकर पलट गई. जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, तो वहीं कुछ यात्रियों के गंभीर होने की भी सूचना सामने आ रही है. घटना शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद बस में काफी टूट फूट हुई है.

10:03 AM, 4 Sep 2024 (IST)

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके चलते भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को रतलाम-मंदसौर समेत 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बारिश होने की संभावना है. इधर बुरहानपुर में बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं. कई गांवों के घरों में पानी भर गया, जिससे बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके.

9:23 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Ashok Nagar Youth Silent Attack: साइलेंट अटैक से युवक की मौत

अशोकनगर में एक युवक को आया साइलेंट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चंदेरी में युवक घर के बाहर बेंच पर बैठा था, इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे देखा तो तुरंत दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे उठाया. वह लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

9:12 AM, 4 Sep 2024 (IST)

Scindia Poonamchand Yadav Funeral: मोहन यादव के पिता के अंतिम संस्कार में सिंधिया होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार रात को निधन हो गया. पूनमचंद यादव के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. 11.30 बजे उनके निवास गीता कॉलोनी अब्दालपुरा उज्जैन से शुरू होगी. क्षिप्रा तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर सीएम मोहन यादव रात को ही उज्जैन पहुंच गए थे.

Last Updated : Sep 4, 2024, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.