ETV Bharat / state

एमपी का 'पैडमेन'! ये युवक साइकिल से निकला अनूठी मुहिम पर - MP Narmadapuram Padman - MP NARMADAPURAM PADMAN

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम का एक युवक साइकिल से यात्रा करके सैनेटरी पैड को लेकर जागरूकता फैला रहा है. ये युवक अब तक साइकिल से 46 जिलों की यात्रा कर चुका है. इन जिलों के कलेक्टर को वह ज्ञापन दे चुका है.

MP NARMADAPURAM PADMAN
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को निःशुल्क पैड देने की मांग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 7:43 PM IST

नर्मदापुरम के सुरेंद्र बामने साइकिल से निकला अनूठी मुहिम पर

विदिशा। अज्ञानता, मजबूरी और लापरवाही के कारण कई महिलाएं संक्रमण का शिकार हो रही हैं. इस दौरान मौत भी हो जाती है. इसी को देखते हुए नर्मदापुरम के सुरेंद्र बामने ने सैनेटरी पैड महिलाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए मुहिम छेड़ी है. सुरेंद्र ने साइकिल यात्रा के जरिए अब तक मध्य प्रदेश के 46 जिलों में अलख जगाई है. इस दौरान वह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से रूबरू होकर उनकी समस्या समझ रहे हैं. इस दौरान संबंधित जिलों के कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को निःशुल्क पैड देने की मांग

सुरेंद्र बामने ज्ञापन देकर शासन से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और किशोरियों के लिए निःशुल्क सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग करते हैं. सुरेंद्र का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाएं सैनिटरी पैड की जगह गंदे कपड़े इस्तेमाल करती हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और यह मौत का कारण भी बन जाता है. इसीलिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रशासन से वह मांग कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को भी जागरूकता अभियान चलाना चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

डॉग लवर्स ने उठाई मांग, 'एमपी में गायों के लिए अभ्यारण्य बन सकता है तो कुत्तों के लिए क्यों नहीं'

कानून से डरे बिना करें यातायात नियमों का पालन, शहर में जागरुकता रैली निकालते हुए बोले एसपी

विदिशा कलेक्टर से मिलकर मुहिम की जानकारी दी

सुरेंद्र बामने ने डेढ़ महीने की यात्रा में पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों की यात्रा की है. इसी क्रम में वह विदिशा के कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां रक्त सहायता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदय हजारी ने उनसे बातचीत की. वहीं सुरेंद्र ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है. सुरेंद्र का कहना है कि महिलाओं की इस समस्या को लेकर हर किसी को जागरूक होने की जरूरत है. क्योंकि ये समस्या हर घर की है. खासकर इस समस्या से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बहुत पीड़ित हैं.

नर्मदापुरम के सुरेंद्र बामने साइकिल से निकला अनूठी मुहिम पर

विदिशा। अज्ञानता, मजबूरी और लापरवाही के कारण कई महिलाएं संक्रमण का शिकार हो रही हैं. इस दौरान मौत भी हो जाती है. इसी को देखते हुए नर्मदापुरम के सुरेंद्र बामने ने सैनेटरी पैड महिलाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए मुहिम छेड़ी है. सुरेंद्र ने साइकिल यात्रा के जरिए अब तक मध्य प्रदेश के 46 जिलों में अलख जगाई है. इस दौरान वह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से रूबरू होकर उनकी समस्या समझ रहे हैं. इस दौरान संबंधित जिलों के कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को निःशुल्क पैड देने की मांग

सुरेंद्र बामने ज्ञापन देकर शासन से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और किशोरियों के लिए निःशुल्क सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग करते हैं. सुरेंद्र का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाएं सैनिटरी पैड की जगह गंदे कपड़े इस्तेमाल करती हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और यह मौत का कारण भी बन जाता है. इसीलिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रशासन से वह मांग कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को भी जागरूकता अभियान चलाना चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

डॉग लवर्स ने उठाई मांग, 'एमपी में गायों के लिए अभ्यारण्य बन सकता है तो कुत्तों के लिए क्यों नहीं'

कानून से डरे बिना करें यातायात नियमों का पालन, शहर में जागरुकता रैली निकालते हुए बोले एसपी

विदिशा कलेक्टर से मिलकर मुहिम की जानकारी दी

सुरेंद्र बामने ने डेढ़ महीने की यात्रा में पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों की यात्रा की है. इसी क्रम में वह विदिशा के कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां रक्त सहायता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदय हजारी ने उनसे बातचीत की. वहीं सुरेंद्र ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है. सुरेंद्र का कहना है कि महिलाओं की इस समस्या को लेकर हर किसी को जागरूक होने की जरूरत है. क्योंकि ये समस्या हर घर की है. खासकर इस समस्या से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बहुत पीड़ित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.