ETV Bharat / state

क्या मूंग उत्पादक किसान केवल शिवराज सिंह चौहान के जिले में हैं, अरुण यादव ने उठाए सवाल - MP Moong purchasing

मध्यप्रदेश में मूंग खरीदी के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित है. लेकिन प्रदेश में लाखों किसान फसल बेचने से वंचित रह गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मोहन यादव सरकार से मूंग खरीदी के लिए समयसीमा बढ़ाने की मांग की है. अरुण यादव ने सवाल उठाया कि क्या केवल शिवराज सिंह चौहान के ही जिले में मूंग उगाने वाले किसान हैं.

MP Moong purchasing
अरुण यादव ने की मूंग खरीदी की डेट बढ़ाने की मांग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 3:22 PM IST

भोपाल। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अरुण यादव ने ट्वीट करके बताया "सिर्फ होशंगाबाद में 18 हज़ार से अधिक एवं प्रदेश में लाखों किसान अपनी मूंग की तुलाई करवाने से वंचित रह गए हैं. लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दवाब में 30 जुलाई को केवल सीहोर जिले का पंजीयन पोर्टल खोला गया, बाकी प्रदेश के किसान कहां जाएं. मेरी एमपी सरकार से मांग है कि 3 दिन के लिए मूंग खरीदी का पोर्टल खोला जाए, जिससे किसान अपना स्लॉट बुक कर सकें." साथ ही एक हफ्ते के लिए तुलाई बढ़ाई जाए. जिससे प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान अपनी मूंग समर्थन मूल्य पर बेच सकें.

मूंग उत्पादक किसानों से भेदभाव का आरोप

अरुण यादव का कहना है "मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी चल रही है. मगर अभी भी प्रदेशभर के लाखों किसानों की तुलाई नहीं हो पाई है. पंजीयन पोर्टल बंद होने की वजह से किसान परेशान हैं. क्या सिर्फ शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में ही मूंग उत्पादक किसान हैं. बाकी प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान कहां जाएं. सरकार ये भेदभाव कैसे कर सकती है."

ALSO READ:

गर्मी में किसान खेतों को न छोड़ें खाली, दाल की खास वेरायटी देगी लाखों की इनकम और बंपर मुनाफा

नए MSP रेट पर होगी मध्य प्रदेश में मूंग खरीद, प्रति हेक्टेयर इतने क्विंटल खरीदी का सरकारी ऐलान

मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाने कलेक्टर ने लिखा पत्र

बता दें कि अकेले नर्मदापुरम जिले में ही 18,826 किसान ऐसे हैं, जिनका मूंग खरीदी के लिए स्लाट बुक नहीं हो पाया है. इसको लेकर नर्मदापुरम कलेक्टर ने एमपी के किसान कल्याण तथा कृषि विकास के आयुक्त को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बताया कि 22 जुलाई तक 49,498 किसानों द्वारा मूंग उपार्जन के लिए स्लाट बुक कराया गया है. स्लाट बुक कराने वाले किसानों में से 26,279 किसानों से 729282 क्विंटल मूंग खरीदी गई है. जबकि जिले में कुल 68,324 किसानों में से 18,826 किसानों का अभी स्लाट बुक नहीं हुआ है. ऐसे में स्लाट बुक करने के लिए एक सप्ताह का समय और दिया जाए. जिससे सभी किसानों से मूंग की खरीदी हो सके.

भोपाल। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अरुण यादव ने ट्वीट करके बताया "सिर्फ होशंगाबाद में 18 हज़ार से अधिक एवं प्रदेश में लाखों किसान अपनी मूंग की तुलाई करवाने से वंचित रह गए हैं. लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दवाब में 30 जुलाई को केवल सीहोर जिले का पंजीयन पोर्टल खोला गया, बाकी प्रदेश के किसान कहां जाएं. मेरी एमपी सरकार से मांग है कि 3 दिन के लिए मूंग खरीदी का पोर्टल खोला जाए, जिससे किसान अपना स्लॉट बुक कर सकें." साथ ही एक हफ्ते के लिए तुलाई बढ़ाई जाए. जिससे प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान अपनी मूंग समर्थन मूल्य पर बेच सकें.

मूंग उत्पादक किसानों से भेदभाव का आरोप

अरुण यादव का कहना है "मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी चल रही है. मगर अभी भी प्रदेशभर के लाखों किसानों की तुलाई नहीं हो पाई है. पंजीयन पोर्टल बंद होने की वजह से किसान परेशान हैं. क्या सिर्फ शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में ही मूंग उत्पादक किसान हैं. बाकी प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान कहां जाएं. सरकार ये भेदभाव कैसे कर सकती है."

ALSO READ:

गर्मी में किसान खेतों को न छोड़ें खाली, दाल की खास वेरायटी देगी लाखों की इनकम और बंपर मुनाफा

नए MSP रेट पर होगी मध्य प्रदेश में मूंग खरीद, प्रति हेक्टेयर इतने क्विंटल खरीदी का सरकारी ऐलान

मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाने कलेक्टर ने लिखा पत्र

बता दें कि अकेले नर्मदापुरम जिले में ही 18,826 किसान ऐसे हैं, जिनका मूंग खरीदी के लिए स्लाट बुक नहीं हो पाया है. इसको लेकर नर्मदापुरम कलेक्टर ने एमपी के किसान कल्याण तथा कृषि विकास के आयुक्त को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बताया कि 22 जुलाई तक 49,498 किसानों द्वारा मूंग उपार्जन के लिए स्लाट बुक कराया गया है. स्लाट बुक कराने वाले किसानों में से 26,279 किसानों से 729282 क्विंटल मूंग खरीदी गई है. जबकि जिले में कुल 68,324 किसानों में से 18,826 किसानों का अभी स्लाट बुक नहीं हुआ है. ऐसे में स्लाट बुक करने के लिए एक सप्ताह का समय और दिया जाए. जिससे सभी किसानों से मूंग की खरीदी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.