हरदा। जिले में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार रात को खनिज विभाग की चेकिंग के दौरान छीपानेर रोड पर रेत माफिया बीच सड़क पर अवैध रूप से लाई गई रेत को खाली कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए. साथ ही एक सैनिक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. माफिया के गुर्गे दोनों ट्रॉली लेकर फरार हो गए. सहायक खनिज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कमलेश ने गुरुवार देर रात चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
ट्रैक्टर जब्त होने से बचाने के लिए शातिरपना
रेत माफिया के गुर्गे इतने शातिर हैं कि कोई वाहन ट्रॉली का पीछा ना कर सके. इसलिए रोड पर ट्रॉली खाली करके फरार हो गए. पुलिस ने सहायक खनिज अधिकारी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने भुन्नास के रहने वाले आरिफ खान, दानिश खान, अकरम व सद्दाम के खिलाफ धारा 353, 332, 323 व 34 का मामला दर्ज किया है. वहीं, इस मामले मे सहायक खनिज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कमलेश चुप्पी साधे बैठे हैं. वह मीडिया को कुछ भी बताने से मुंह छिपा रहे हैं.
नेताओं का संरक्षण रेतमाफिया को
बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में खनन माफिया बेलगाम हैं. चंबल इलाके में रेत माफिया कई बार अफसरों पर हमला कर चुके हैं. लगभग रोजाना रेत माफिया की गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आ रही हैं. चंबल में रेत खनन के साथ ही नर्मदा में भी खनन व्यापक स्तर पर हो रहा है. दिनदहाड़े नर्मदा से रेत खनन कर रहे हैं. जाहिर है, रेत माफिया को नेताओं का संरक्षण है. प्रशासन के अफसर भी रेत माफिया से मिले हुए हैं.