जामताड़ा: पश्चिम बंगाल बीजेपी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी शुक्रवार को जामताड़ा में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल दलों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी अपनी बात रखी.
तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप
जामताड़ा के यज्ञ मैदान में शुक्रवार को आयोजित बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सभा में पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के तमाम दल के नेता हिंदुत्व को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता लोकसभा चुनाव में भी देश भर में घूम-घूम कर झूठा प्रचार कर नरेंद्र मोदी की सरकार को केंद्र में आने से रोकने का भरपूर प्रयास किया था, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हुए और फिर से केंद्र में मोदी की सरकार बन गई.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर कही ये बात
बीजेपी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने बांग्लादेशी घुसपैठ को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं और यहां की जमीन को कब्जा कर रहे हैं.
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए अपनी पहचान छुपा कर गलत पहचान हिंदू नाम बताकर यहां की आदिवासी लड़कियों से शादी कर ले रहे हैं और भी चुनाव में जनप्रतिनिधि बनकर शासन करने का काम कर रहे हैं.
लोगों को सावधान रहने की जरूरत
लॉकेट चटर्जी ने बांग्लादेश के वर्तमान हालात का जिक्र करते हुए कहा कि यहां भी बहुत बड़ी साजिश चल रही है. यदि हम सावधान नहीं हुए तो बांग्लादेश जैसी स्थिति यहां भी उत्पन्न हो सकती है.
गौरतलब हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की ओर से परिवर्तन यात्रा शुरू की गई है. परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बीजेपी हेमंत सरकार को बदलने की रणनीति तैयार की है. हालांकि बीजेपी इसमें कितना सफल होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन परिवर्तन यात्रा में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें-
जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा और केंद्र सरकार के लिए कह दी ये बड़ी बात - CM Hemant Soren