भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के एक आईएएस अधिकारी अपने ही विभाग के निचले अधिकारियों की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है. परेशान होकर आईएएस अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है. मामला स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र का है. राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह की यह नोटशीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फोन न उठाने से परेशान हैं आईएएस
पशुपालन विभाग में अपर सचिव रहे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी जून माह में तबादला होकर राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक पद पर पदस्थ किए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई नोटशीट में अधिकारी ने अपनी परेशानी बताई है. दरअसल आईएएस अधिकारी का छुट्टी के दिन निचला स्टॉफ या तो उनका फोन ही नहीं उठाता या फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते हैं. निचले स्टॉफ की इस हरकत से अधिकारी की उच्च स्तर पर छवि खराब हो रही है. इससे परेशान होकर राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने अब वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है.
नोटशीट में क्या लिखा आईएएस ने
वायरल हुई नोटशीट में राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने लिखा है कि 'मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा विभागीय गतिविधियों के संबंध में सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी मुझसे चर्चा की जाती है. इसको लेकर संबंधित कक्ष नियंत्रक और समन्वयकों को मोबाइल लगाया जाता है, ताकि संबंधित विषय के संबंध में जानकारी ली जा सके, लेकिन खेद का विषय है कि सार्वजनिक अवकाश के दिन मैं उनसे मोबाइल पर बात करना चाहता हूं तो वे मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेते हैं या रिसीव ही नहीं करते.
- अधिकारी के हंसने पर जारी हुआ तुगलकी फरमान, हंसी का पात्र बना ADM का नोटिस
- कुलपति से मिलना है तो पहले थाने होकर आएं, भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी का गजब फरमान
इससे मैं संबंधित गतिविधि के संबंध में सीनियर अधिकारियों को चाही गई जानकारी उपलब्ध कराने में असर्मथ रहता हूं. इससे मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि मुझे सहयोग करना उनका नैतिक दायित्व है.'